लंदन। यार्कशर दक्षिण प्रीमियर लीग के चेयरमैन रोजर पग ने इंग्लैंड के पूर्व अंडर-19 कप्तान अजीम रफीक को 'असभ्य, अशिष्ट' करार देते हुए कहा कि उनसे निपटना बहुत मुश्किल था। कराची में जन्मे 29 साल के रफीक ने हाल में काउंटी टीम पर संस्थागत रूप से नस्लवादी होने का आरोप लगाया था।
वे क्लब के कप्तान भी रह चुके हैं, उन्होंने कहा कि क्लब ने नस्लवादी व्यवहार की उनकी शिकायतों को नजरअंदाज किया जिससे उनका मानवता से भरोसा ही उठ गया है। खिलाड़ी ने यह भी कहा कि यार्कशर के साथ 2016 से 2018 तक खेलने के दौरान वे आत्महत्या करने के करीब पहुंच गए थे। लेकिन पग ने कहा कि रफीक ही एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्हें यार्कशर के कार्यकाल के दौरान परेशानी हुई।
उन्होंने क्लब की वेबसाइट पर 'ब्लॉग' पोस्ट में लिखा, मैंने पढ़ा कि अजीम रफीक ने यार्कशर काउंटी पर संस्थागत रूप से नस्लवादी होने का आरोप लगाया। निश्चित रूप से मैं इन आरोपों पर टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हूं लेकिन मुझे हैरानी नहीं है कि ये आरोप उन्होंने लगाए हैं।
उन्होंने लिखा, मेरा अंपायर और प्रशासक के तौर पर पर अजीम से संपर्क था और मैंने पाया कि उससे निपटना बहुत मुश्किल है क्योंकि वे बहुत ही असभ्य थे। उन्होंने लिखा, बल्कि पिछले पांच वर्षों में वे हमारी लीग में एकमात्र व्यक्ति हैं जिनसे मुझे कुछ मुद्दे हुए हैं। हमारे कई अंपायरों और हमारे क्लब के एक अंपायर को भी उनसे 2016 में समस्या हुई थी जब वे क्लब के साथ थे।(भाषा)