मेलबर्न में अपने टीम साथियों से जुड़े रोहित,बीसीसीआई ने ट्वीट किया (वीडियो)
बुधवार, 30 दिसंबर 2020 (22:41 IST)
मेलबर्न:सिडनी में सात जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट में वापसी की उम्मीद लगाए भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 14 दिन का क्वारंटीन पूरा करने के बाद मेलबोर्न में एक होटल में अपने टीम साथियों के साथ जुड़ गए ।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें रोहित होटल में अपने टीम साथियों और सपोर्ट स्टाफ से मिलते नजर आ रहे हैं। टीम होटल में रोहित का साथी खिलाड़ियों ने स्वागत किया।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल घरेलू श्रृंखला में सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित काफी कामयाब रहे थे।
मेलबोर्न की जीत से ओपनिंग की परेशानी कुछ देर के लिए छिप जरूर गयी लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन को देखना होगा कि सलामी बल्लेबाजी संतुलित रहे ताकि आगे के बल्लेबाजों को दबाव न झेलना न पड़े। ऑस्ट्रेलिया ने वार्नर को वापस लाकर सिडनी की जंग के लिए खुद को तैयार कर लिया है और अब भारत को भी खुद को इसी तरह तैयार करना है।
यह माना जा रहा है कि रोहित तीसरे टेस्ट में एकादश में उतरेंगे। यदि रोहित सिडनी में सात जनवरी से होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल होते हैं तो मयंक को एकादश से बाहर बैठना पड़ेगा।