एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड रखने वाला मुंबई का यह बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में कभी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया जबकि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2013 में भारत में लगातार 2 शतक जड़कर अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की थी। उनके पास कई तरह के स्ट्रोक हैं लेकिन वे निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और इसलिए अंतिम एकादश से अंदर-बाहर होते रहे।
रोहित ने ग्रेटर नोएडा में दुलीप ट्रॉफी फाइनल में पहली पारी में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने शनिवार को 30 रन बनाकर अपना विकेट इनाम में दिया। कई युवा खिलाड़ी जैसे कि श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे और करुण नायर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और ऐसे में चयनकर्ताओं का काम आसान नहीं होगा। (भाषा)