रोहित शर्मा बोले, मुझे रन जुटाना जरूरी था...

रविवार, 2 अक्टूबर 2016 (20:11 IST)
कोलकाता। भारत की दूसरी पारी में शानदार 82 रन बनाने वाले रोहित शर्मा ने रविवार को कहा कि टीम प्रबंधन का समर्थन मिलना महत्वपूर्ण है लेकिन क्रीज पर उतरने के बाद रन बनाना भी उनके लिए जरूरी था। 
            
रोहित ने ईडन गार्डन में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट के तीसरे दिन के खेल के समाप्ति के बाद कहा, मैंने अपनी पारी का पूरा मजा लिया और वही चीजें कीं जो मेरे नियंत्रण में हैं। टीम प्रबंधन का समर्थन मिलना अच्छा रहता है लेकिन मेरे लिए यह महत्वपूर्ण था कि मैं मैदान में उतरने के बाद टीम के लिए रन बनाऊं।
            
पहली पारी में मात्र दो रन पर आउट होने वाले रोहित ने दूसरी पारी में शानदार 82 रन बनाकर टीम को 339 रन की मजबूत बढ़त दिला दी है। उन्होंने कहा, टीम के लिहाज से मजबूत बढ़त हासिल करना बहुत जरूरी था। हमने शुरुआत में कई विकेट गवां दिए थे इसलिए साझेदारी बनाना जरूरी हो गया था।
           
रोहित ने कहा, कप्तान विराट कोहली गलत समय पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए लेकिन हमारे पास ऐसा निचला मध्यक्रम है जो रन बटोर सकता है। मैंने और रिद्धिमान साहा ने आपस में बात की कि हम गेंद को उसकी मेरिट के हिसाब से ही खेलेंगे। मुझे लगता है कि इस विकेट पर 340 रन से ज्यादा की बढ़त काफी अच्छी है। हमारे पास अभी दो विकेट बाकी हैं और हम अपनी बढ़त में इजाफा कर सकते हैं।
           
अपनी पारी से संतुष्ट नजर आ रहे रोहित ने कहा, हमने पिछले दो दिन में देखा था कि इस विकेट में कुछ है इसलिए आपको सतर्क होकर खेलने की जरुरत थी और ढीली गेंदों पर ही प्रहार करना था। मैंने और साहा ने स्ट्राइक बदली और एक शतकीय साझेदारी की जो टीम के लिहाज से बहुत उपयोगी है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें