दुबई। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में नाबाद रहते हुए अर्धशतक जमाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा तथा दूसरी पारी में संकट मोचक अर्धशतक जमाने वाले कलात्मक बल्लेबाज रोहित शर्मा को अपने इस प्रदर्शन का ईनाम मिला और वे आईसीसी के ताजा रैंकिंग में लंबी छलांग लगाने में कामयाब रहे।
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रोंची भी 12 स्थानों की प्रभावशाली छलांग के साथ 40 वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने दोनों पारियों में 35 तथा 32 रन बनाए थे। उनके हमवतन टाम लाथम तीन स्थान के फायदे के साथ 33 वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ शीर्ष स्थान पर हैं।