शिखर की कमी खलेगी, लेकिन बैंच मजबूत : रोहित शर्मा

शनिवार, 16 सितम्बर 2017 (12:00 IST)
चेन्नई। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि टीम को उनके जोड़ीदार शिखर धवन की कमी खलेगी लेकिन टीम का बैंच काफी मजबूत है।
 
बाएं हाथ के ओपनर शिखर ने अपनी अस्वस्थ पत्नी की देखभाल के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से उन्हें रिलीज करने का आग्रह किया था। बीसीसीआई ने उनका आग्रह मानते हुए शिखर को पहले 3 वनडे के लिए टीम से रिलीज कर दिया है। 
 
रोहित ने कहा कि टीम को शिखर की कमी खेलेगी लेकिन हमारा बैंच काफी मजबूत है और टीम किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। चेन्नई की पिच ठोस है। यह पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों के अनुकूल है और इस पर अधिक रन बन सकते हैं। पिच को देखते हुए हाई स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद है। 
 
चेन्नई के एमए चिदंबरम पर भारत और ऑस्ट्रेलिया रविवार को 30 साल बाद एक फिर आमने-सामने होंगे। इस मैदान पर इससे पहले 1987 में दोनों टीमें आमने सामने हुई थीं, जब ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी। 
 
रोहित ने श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में 2 शतक और 1 अर्द्धशतक के सहारे कुल 302 रन बनाए थे और अब टीम इंडिया को उनसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 
 
उपकप्तान ने कहा कि मैं सभी टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना चाहता हूं। ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत टीम है और ऐसी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने से आपअच्छे खिलाड़ी बनते हैं। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें