रोहित ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में रविवार रात हुए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 रन की पारी खेली थी। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके 1403 रन हो गए हैं और वह इस टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने यह स्कोर 26 पारियों में बनाए हैं।
इस मामले में सबसे आगे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक 3077 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में पूर्व कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ धोनी तीसरे नंबर पर हैं, जिनके नाम 40 पारियों में 41.93 के औसत से 1342 रन हैं।