रोहित शर्मा ने पूरे किए 15 हजार अंतरराष्ट्रीय रन, दूसरे दिन के अंत तक केएल राहुल संग जोड़े 43 रन
शुक्रवार, 3 सितम्बर 2021 (23:20 IST)
रोहित शर्मा हाल ही में टेस्ट रैंकिंग में पांचवे पायदान पर पहुंचे हैं। रोहित शर्मा ने पिछले 7 महीनों में खुद को टेस्ट टीम का अभिन्न अंग बना लिया है। अब उन्होंने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। ओवल में खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड के चौथे टेस्ट में अब भारत के लिए 15 हजार रन बना लिए हैं।
मौजूदा दौर में सिर्फ 7 खिलाड़ी ऐसे हैंं जिन्होंने 15 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं और रोहित शर्मा से आगे कुल 6 नाम हैं। डेविड वार्नर जिन्होंने 15031 रन बनाए हैं उनसे आगे वह इस पारी में ही निकल सकते हैं।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (15208), इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (16244), न्यूजीलैंड के रॉस टेलर (18054) , वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (19548) और कप्तान विराट कोहली (23049) उनसे आगे हैं।
रोहित शर्मा ने यह 15 हजार अंतरराष्ट्रीय रन 397 पारियों में बनाए हैं। उनसे तेज 15 हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में वीरेंद्र सहवाग (371 पारी), राहुल द्रविड़ (368 पारी), सचिन तेंदुलकर (356 पारी) और कप्तान विराट कोहली (333 पारी) शामिल हैं।
बहरहाल मैच में उन्होंने केएल राहुल के साथ दूसरे दिन के अंत तक 43 रनों की एक अहम साझेदारी निभाई और 16 ओवर तक सुनिश्चित किया कि भारत कोई विकेट ना गंवाए। रोहित शर्मा 56 गेंदो में 2 चौकों के साथ 20 रनों पर और केएल राहुल 41 गेंदो पर 4 चौकों के साथ 21 रनों पर खेल रहे हैं।
इंग्लैंड की पूरी पारी 290 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम को 99 रनों की बढ़त प्राप्त है। गौरतलब है कि पहली पारी में भारत 191 रनों पर आउट हो गया था। रोहित को छह रन के स्कोर में जीवनदान मिला जब रोरी बर्न्स दूसरी स्लिप में उनका कैच नहीं लपक सके।
इससे पहले इंग्लैंड की पारी में पोप को चाय के बाद शारदुल ठाकुर ने 81 रन के स्कोर पर बोल्ड किया। उन्होंने 159 गेंद की अपनी पारी में छह चौके लगाये और महत्वपूर्ण साझेदारियां की। वोक्स ने निचले क्रम पर 60 गेंद में 11 चौकों की मदद से 50 रन बनाकर इंग्लैंड को अच्छी बढत लेने में मदद की। उनके रन आउट होने से इंग्लैंड की पहली पारी का अंत हुआ।
इससे पहले दूसरे सत्र का पहला विकेट मोहम्मद सिराज को मिला जिन्होंने जॉनी बेयरस्टॉ (37) को लंच के बाद पांचवें ओवर में आउट किया। इसके साथ ही पोप और बेयरस्टॉ के बीच 89 रन की साझेदारी का भी अंत हो गया।
पोप ने इसके बाद मोईन अली (35) के साथ 71 रन की साझेदारी की। क्रीज पर जम चुके मोईन ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया। स्लॉग स्वीप लगाने के चक्कर में वह कवर में कैच थमा बैठे।
जसप्रीत बुमराह इससे पहले मोईन को पगबाधा आउट कर सकते थे लेकिन भारत ने मैदानी अंपायर के फैसले पर रिव्यू नहीं लिया।
सुबह उमेश यादव ने पहले घंटे में दो विकेट चटकाये लेकिन उसके बाद जॉनी बेयरस्टॉ और ओली पोप ने नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी करके लंच तक इंग्लैंड को पांच विकेट पर 139 रन तक पहुंचाया।
इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 53 रन से आगे खेलना शुरू किया था।इंग्लैंड ने 25 ओवर के पहले सत्र में 86 रन बनाये । बेयरस्टॉ और पोप 109 गेंद में 77 रन की नाबाद साझेदारी कर चुके हैं।
पिछले नौ महीने में पहला टेस्ट खेल रहे उमेश ने पहले स्पैल में प्रभावित किया। इससे पहले गुरूवार को उन्होंने फॉर्म में चल रहे जो रूट को सस्ते में आउट किया था।
उमेश ने रात के नाबाद बल्लेबाज क्रेग ओवर्टन के रूप में अपना 150वां टेस्ट विकेट लिया । ओवर्टन स्लिप में विराट कोहली को कैच देकर लौटे।
डेविड मलान 67 गेंद में 31 रन बनाकर उमेश का शिकार हुए जिनका शानदार कैच दूसरी स्लिप में रोहित शर्मा ने डाइव लगाकर लपका। उस समय इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 62 रन था।
इंग्लैंड की टीम पहले घंटे में फेंके गए 12 ओवर में 25 रन ही बना सकी। ड्रिंक्स ब्रेक के बाद हालांकि मेजबान बल्लेबाजों ने हाथ खोलने शुरू किये और शारदुल ठाकुर को पोप ने लगातार तीन चौके लगाये । अगले ओवर में बेयरस्टॉ ने मोहम्मद सिराज को तीन चौके जड़े। उमेश को भी दूसरे स्पैल में बेयरस्टॉ ने तीन चौके लगाये।(वेबदुनिया डेस्क)