विशाखापट्टनम। तूफानी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक ऐसे बल्लेबाज है जो एक बार सेट हो जाते हैं तो लंबी पारी खेलते हैं और आसानी से अपना विकेट भी नहीं गंवाते। ऐसा ही कुछ विशाखापट्टनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में देखने को मिला। उन्होंने अपनी जबरदस्त पारी न सिर्फ चौकों, छक्कों की बरसात करते हुए शतक जड़ा बल्कि ट्रोलर्स को भी करारा जवाब दिया।