टीम की जरूरत के अनुसार खेलता हूं : रोहित शर्मा

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2016 (23:56 IST)
मीरपुर। भारत को एशिया कप के उद्घाटन मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत दिलाने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि वे हमेशा टीम की जरूरत के अनुसार अपना खेल खेलते हैं और अपने बेसिक्स पर ध्यान देते हैं। 
रोहित ने एशिया कप ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के पहले मैच में बुधवार को मेजबान बंगलादेश के खिलाफ 55 गेंदों में शानदार 83 रन बनाए और भारत ने यह मैच 45 रन से जीता। रोहित ने ऐसे समय में 83 रन की पारी खेली जब 10 ओवर में टीम के मात्र 51 रन थे और उसके तीन खिलाड़ी पैवेलियन लौट चुके थे। 
 
रोहित ने कहा कि मैं हमेशा टीम की जरूरत के अनुसार खेलने की कोशिश करता हूं और यही मेरी ताकत है। जब आप ट्वेंटी-20 में खेलते हैं तो आपको हमेशा अपने बेसिक्स पर ध्यान देने की जरूरत होती है और यही बात आपकी ताकत बनती है।
 
उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश हमेशा टीम को एक मजबूत आधार देने की होती है। जब वे टीम को एक मजबूत नींव दे देते हैं फिर उसके बाद आक्रामक शॉट खेलते हैं और अपनी पारी को आगे बढ़ाते हैं।
 
28 वर्षीय रोहित ने कहा कि मेरा मानना है कि मैदान पर जाते ही शॉट खेलना आसान नहीं होता। आपको सबसे पहले एक नींव रखने की जरूरत है और उसके बाद आप मैच की परिस्थिति के अनुसार खेल सकते हैं। मुझे पता है कि एक बार जब मैं टीम को एक मजबूत नींव देता हूं तो फिर उसके बाद मैं अपना स्वाभाविक खेल खेलता हूं। 
 
रोहित ने कहा कि जब मैं मैदान पर उतरा तो मैं समझ गया कि यह विकेट 160 के स्कोर वाला नहीं है और इस पर 140-150 रन बन सकते हैं लेकिन एक ठोस आधार मिलने के बाद हम 160 से भी ऊपर पहुंच गए। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें