INDvsAUS के पहले टेस्ट के अंतिम सत्र में रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक, बता दिया ऐसे होती है बल्लेबाजी

गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023 (16:52 IST)
स्पिन लेती पिच पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्पिन गेंदबाजी के लिए मुफीद पिच पर बेहद आक्रामक तौर पर बल्लेबाजी की और सभी बल्लेबाजों को बताया कि इस खतरनाक पिच पर यह बल्लेबाजी करने का सही तरीका है। भारतीय कप्तान ने आते साथ ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की क्लास ली और पहले ही ओवर में 13 रन बटोर लिए। इसके अलावा इस सीरीज का पहला ही छक्का रोहित शर्मा के बल्ले से आया।रोहित ने नाथन लियोन पर पारी का पहला छक्का जड़ा और फिर इस ऑफ स्पिनर की गेंद पर एक रन के साथ 16वें ओवर में भारत के रनों का अर्धशतक पूरा किया।

ऑस्ट्रेलिया को छोटे स्कोर पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान रोहित ने पहले ओवर में 13 रन जोड़कर आक्रामक शुरुआत की। रोहित ने जहां जोखिम उठाते हुए बड़े शॉट खेले, वहीं केएल राहुल ने धैर्य के साथ विकेट पर समय बिताया। राहुल 71 गेंद पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गये, हालांकि रोहित 56 रन बनाकर नाबाद हैं। रोहित दिन का खेल खत्म होने से पहले 69 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगा चुके हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन शून्य रन के स्कोर पर उनके साथ मौजूद हैं।
इससे पहले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (47/5) और रविचंद्रन अश्विन (42/3) की घातक स्पिन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर ऑलआउट कर दिया। दिन का खेल खत्म होने से पहले मेज़बान टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (56 नाबाद) के अर्द्धशतक की सहायता से एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिये।
 
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उनके दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गये। मोहम्मद सिराज ने भारत में अपना पहला टेस्ट खेल रहे उस्मान ख्वाजा को पगबाधा किया, जबकि डेविड वॉर्नर अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हो गये।
 
दोनों सलामी बल्लेबाजों के सिर्फ दो रन पर आउट होने के बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला। तेज गेंदबाजों के बाद स्पिनरों ने भी लाबुशेन-स्मिथ को चुनौती पेश की लेकिन उन्होंने लंच तक ऑस्ट्रेलिया का और नुकसान नहीं होने दिया।
 
लंच के फौरन बाद श्रीकर भरत ने जडेजा की गेंद पर लाबुशेन (49) को स्टंप कर दिया, जिसके बाद जडेजा-अश्विन की स्पिन जोड़ी ऑस्ट्रेलिया पर हावी हो गयी। जडेजा ने अगली ही गेंद पर मैट रेनशॉ को शून्य रन पर पगबाधा किया, जबकि थोड़ी देर बाद स्मिथ उनकी गेंद पर बोल्ड हो गये।
 
दोनों स्पिनरों के वर्चस्व के बीच एलेक्स कैरी और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने महत्वपूर्ण योगदान देकर ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। कैरी ने 33 गेंदों पर सात चौके लगाकर तेजी से 36 रन बनाये, जबकि हैंड्सकॉम्ब ने अपनी जुझारी पारी में 84 गेंदें खेलकर 31 रन जोड़े। दोनों के बीच 53 रन की साझेदारी हुई जिसे अश्विन ने कैरी का विकेट लेकर तोड़ा। इसके अलावा अश्विन ने कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड का विकेट चटकाया, जबकि जडेजा ने टॉड मर्फी और हैंड्सकॉम्ब को आउट करके पांच विकेट पूरे किये।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी