INDvsSL वनडे सीरीज में अकेले रोहित शर्मा ढो रहे हैं भारतीय बल्लेबाजी का बोझ

WD Sports Desk

सोमवार, 5 अगस्त 2024 (13:29 IST)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को यहां दूसरे वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 32 रन की हार को दुखद बताते हुए कहा कि मध्य ओवरों में बल्लेबाजों के खेलने के तरीके पर चर्चा होगी।

भारतीय टीम 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लेग स्पिनर जेफ्री वांडरसे के छह झटकों से 208 रन पर सिमट गई जिससे एक बार फिर स्पिन के खिलाफ उनकी कमजोरी उजागर हुई।

रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘जब आप कोई मैच हारते हैं तो दुख होता है। यह सिर्फ उन 10 ओवरों के बारे में नहीं है जिसमें भारत ने 50 रन पर छह विकेट खो दिए थे। आपको लगातार क्रिकेट खेलना होता है और हम ऐसा करने में विफल रहे। थोड़ा निराश हूं, लेकिन ऐसी चीजें होती रहती हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम अच्छा नहीं खेले। हम जिस तरह से खेले, उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहता। लेकिन बीच के ओवरों में हमारी बल्लेबाजी के बारे में चर्चा होगी। ’’

रोहित शर्मा ने लगातार 2 मैचों में 2 अर्धशतक जड़े है जबकि अन्य बल्लेबाजों ने स्पिनरो के सामने घुटने टेके हैं। दूसरे एकदिवसीय मैच में रोहित शर्मा ने अकेले ही 44 गेंदो पर 5 चौके और 4 छक्कों से 64 रन बनाए। 97 पर उनका पहला विकेट गिरा था लेकिन उसके बाद पूरी भारतीय टीम महज 111 रन ही बना पाई।

Rohit Sharma said, "the reason I got 65 is because of the way I batted. I don't want to compromise on my intent". pic.twitter.com/PEdxWwfYze

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 4, 2024
रोहित ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को यहां की पिचों के हिसाब से खुद को ढालना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘आपको पिचों के हिसाब से खुद को ढालना होगा। बायें और दायें हाथ के बल्लेबाजों के संयोजन के साथ हमें लगा कि स्ट्राइक रोटेट करना आसान होगा। लेकिन जेफ्री को श्रेय जाता है, उन्होंने छह विकेट झटके। ’’

पहले मैच में भी रोहित शर्मा ने 47 गेंदो में 7 चौके और 3 छक्के लगाकर 57 रनों की कप्तानी पारी खेली थी लेकिन ऐसी शुरुआत के बाद भी टीम महज 230 रन बना पाई थी और पहला एकदिवसीय मैच टाई हो गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी