अपने निजी हेलीकॉप्टर से धर्मशाला पहुंचे रोहित शर्मा, फैन्स बोले वाह एंट्री हो तो ऐसी [VIDEO]

WD Sports Desk

मंगलवार, 5 मार्च 2024 (16:07 IST)
Rohit reached Dharamshala IND vs ENG 5th Test : रोहित शर्मा अपने निजी हेलीकॉप्टर से धर्मशाला में ग्रैंड एंट्री करते हुए पहुंचे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां और आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला के HPCA Stadium में खेला जाएगा, भारत पहले ही 3-1 से सीरीज अपने नाम कर चुका है। अपने हेलीकाप्टर में रोहित का धर्मशाला पहुंचने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एचपीसीए अधिकारियों और कार्यक्रम आयोजकों ने स्वागत किया।

ALSO READ: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हैं हैदराबाद के लिए IPL में लकी, काव्या मारन का मास्टरस्ट्रोक


शायद रोहित शर्मा मौसम की वजह से क्षेत्र उड़ानों की अनुपलब्धता की वजह से अपने हेलीकाप्टर में पहुंचे हैं, हाल के मौसम पूर्वानुमानों के अनुसार 07 मार्च से शुरू होने वाले इस मैच में तापमान 10 डिग्री से कम हो सकता है और एक डिग्री तक गिर सकता है, जिससे आयोजन स्थल पर अत्यधिक ठंड की स्थिति बन सकती है और बर्फबारी की भी आशंका है।
 
ALSO READ: Water Boy या ओपनर, क्या बनने वाले हैं धोनी इस सत्र में?
चौथे टेस्ट के बाद रोहित शर्मा ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चैंक की ग्रैंड प्री वेडिंग में शामिल होने के लिए ब्रेक लिया। यह उत्सव जामानगर में तीन दिनों तक चला, जहां दुनिया भर से मशहूर हस्तियां, बिज़नेस मैन और खेल जगत के लोग शामिल होने आए, जहाँ उन्होंने सुंदरता का ऐसा रूप दिखा जिसे वे कम से कम इस जीवन में तो कभी नहीं भूल पाएंगे। रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ इस समारोह में शामिल हुए थे। 
 
अंबानी परिवार Mumbai Indians (MI) फ्रेंचाइजी का मालिक है और रोहित शर्मा के नेतृत्व में इस टीम ने 5 IPL खिताब जीते हैं, हालांकि इस साल हार्दिक पंड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। 
 
चौथे मैच में ब्रेक पर जाने के बाद 5वें टेस्ट में जसप्रीत बुमराह (Jasprit) की वापसी होगी, इस सीरीज में उनके नाम 17 विकेट हैं। बेहद खराब और निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को फिर से अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जा सकता है, इसलिए देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करना होगा।

रविचंद्रन अश्विन, जो अपने नाम 500 विकेट कर चुके हैं, अपना 100वां टेस्ट मैच इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो के खिलाफ खेलेंगे, जो अश्विन के साथ ही यह उपलब्धि शेयर करेंगे। 

ALSO READ: 1.8 करोड़? जानें क्यों पहुंची भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच के टिकट की कीमतें सातवे आसमान पर

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी