पहले टी-20 में जिस दिनेश कार्तिक की रोहित शर्मा ने पकड़ी थी गर्दन उसी को लगाया गले
शनिवार, 24 सितम्बर 2022 (11:14 IST)
कहते हैं कि क्रिकेट सब कुछ बराबर कर देता है। यह बात नागपुर में खेले गए दूसरे टी-20 में एक बार फिर साबित हुई। कहां रोहित शर्मा पहले टी-20 में रिव्यू के कारण दिनेश कार्तिक का गला पकड़ बैठे थे, कहां कप्तान ने दिनेश कार्तिक को गले लगा लिया।
पहले टी-20 में रिव्यू के कारण रोहित ने पकड़ी कार्तिक की गर्दन
अमूमन स्पिन के अच्छे बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को युजवेंद्र चहल ने छका दिया था। लेकिन दिनेश कार्तिक को लगा कि गेंद स्टंप पर नहीं जा रही थी। इस कारण कप्तान रोहित शर्मा को वह अपनी बात बता नहीं पाए थे।
यही नहीं 11वें ओवर में जब उमेश यादव की गेंद पर स्टीव स्मिथ 1 छक्का और 1 चौका मारकर तीसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक को कैच थमा बैठे थे तो उसकी अपील तो दिनेश कार्तिक ने की लेकिन रिव्यू लेने पर उतना आत्मविश्वास नहीं दिखाया था।
इस बार रोहित शर्मा ने त्वरित रिव्यू लिया और स्निको में दिखा कि स्टीव स्मिथ के बल्ले का किनारा गेंद ने लिया था। इसके बाद रोहित शर्मा ने मजाक में दिनेश कार्तिक का गला पकड़ लिया। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई थी। लेकिन कल दिनेश कार्तिक ने जो अंतिम ओवर में छक्का और चौका लगाकर मैच खत्म किया तो रोहित शर्मा ने उनको गले लगा लिया।
बहुत अधिक अभ्यास नहीं करता, कुछ खास चीजों पर ध्यान देता हूं: कार्तिक
भारतीय क्रिकेट टीम में फिनिशर की भूमिका निभा रहे दिनेश कार्तिक ने कहा कि वह बहुत अधिक अभ्यास नहीं करते लेकिन कुछ विशेष चीजों पर ध्यान देते हैं जिससे उन्हें बेहद दबाव की परिस्थितियों में भी बड़े शॉट खेलने में मदद मिलती है।
ऐसी ही परिस्थिति शुक्रवार की रात को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे ठी20 मैच के दौरान बनी थी जब भारत को अंतिम छह गेंदों पर नौ रन की दरकार थी। कार्तिक ने ओवर की पहली दो गेंदों पर छक्का और फिर चौका जड़कर भारत को जीत दिलाई।
कार्तिक से जब उनकी तैयारियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नेट अभ्यास में इस तरह की परिस्थितियां तैयार करने से उन्हें मदद मिलती है।
उन्होंने कहा, मैं लंबे समय से इसका अभ्यास कर रहा हूं। मैंने आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) के लिए ऐसा किया और अब भारत के लिए कर रहा हूं। मुझे खुशी है मैंने यहां ऐसा किया। यह मेरी दिनचर्या का हिस्सा है।
कार्तिक ने कहा,मैं इस तरह की परिस्थितियां तैयार करके अभ्यास करता हूं तथा राहुल (द्रविड़) और विक्रम (राठौड़) भाई भी इसमें मेरी मदद करते हैं।
भारत की छह विकेट से जीत के बाद कार्तिक ने कहा, मैं बहुत अधिक अभ्यास नहीं करता लेकिन जहां तक संभव हो कुछ खास चीजों पर ध्यान देता हूं।
मोहाली में पहले मैच में कार्तिक को अक्षर पटेल के बाद बल्लेबाजी के लिए भेजा गया लेकिन दूसरे मैच में उन्हें बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर से पहले उतारा गया।
कार्तिक ने कहा, यह ऐसा है जिसको हम आजमा रहे हैं। कुछ अवसरों पर कुछ ओवर बचे होते हैं जिनमें अक्षर पटेल स्पिनरों पर हावी होकर खेल सकता है। इसके पीछे तर्क यही है उस चरण में बाएं हाथ के बल्लेबाज और लेग स्पिनर का अच्छा मुकाबला होगा, इसलिए कुछ अवसरों पर हम यह विकल्प आजमाते हैं।
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कप्तान रोहित शर्मा की जमकर प्रशंसा की जिन्होंने 20 गेंदों पर नाबाद 46 रन बनाए। आउटफील्ड गीली होने के कारण यह मैच आठ आठ ओवर का कर दिया गया था।
कार्तिक ने कहा, रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। इस पिच पर नई गेंद के गेंदबाजों पर इस तरह के शॉट खेलना आसान नहीं था। इससे पता चलता है कि आखिर वह भारत ही नहीं दुनिया का इतना बेहतरीन खिलाड़ी क्यों है।
उन्होंने हार्दिक पंड्या की भी प्रशंसा की जिन्होंने हाल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।कार्तिक ने कहा, उनके (हार्दिक) जैसे बहुत कम खिलाड़ी होते हैं जो टीम को संतुलन प्रदान करते हैं। भारत भाग्यशाली है कि उसके पास हार्दिक जैसा खिलाड़ी है।