रोहित आईसीसी रैंकिंग में 5वें स्थान पर

रविवार, 24 जनवरी 2016 (18:14 IST)
दुबई। भारत के रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में समाप्त हुई एकदिवसीय श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के दम पर 8 पायदान की छलांग लगाकर आईसीसी की वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में 5वां स्थान हासिल किया है, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग भी है। 'मैन ऑफ द सीरीज' रोहित ने 5 मैचों में 441 रन बनाए जिनमें 2 शतक और आखिरी वनडे में 99 रन की पारी भी शामिल है।
भारत ने यह श्रृंखला 1-4 से गंवाई। रोहित अब विराट कोहली के बाद सर्वाधिक रैंकिंग वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली दूसरे स्थान पर बने हुए हैं जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लचर प्रदर्शन के कारण रविवार को जारी ताजा रैंकिंग में 7 पायदान नीचे 13वें स्थान पर खिसक गए हैं।
 
मुंबई के 28 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर 59 अंक बनाए और अब वे कोहली से 64 अंक पीछे हैं। दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स शीर्ष पर काबिज हैं और कोहली उनसे 75 अंक पीछे हैं। शिखर धवन शीर्ष 10 में शामिल 3रे बल्लेबाज हैं। वे पहले की तरह 7वें नंबर पर बने हुए हैं।
 
इस बीच भारत ने सिडनी वनडे जीतकर टीम रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है। ऑस्ट्रेलिया का दबदबे वाला प्रदर्शन उसके बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी दिखता है। ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान स्टीव स्मिथ की रैंकिंग में सुधार हुआ है जबकि डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श और जॉन हेस्टिंग्स ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें