अपनी पहली टेस्ट सीरीज हारते ही रोहित शर्मा बने 21वीं सदी के सबसे खराब भारतीय कप्तान

WD Sports Desk

शनिवार, 26 अक्टूबर 2024 (16:44 IST)
India vs New Zealand Test Series : साल 2022 में रोहित शर्मा को पहली बार कप्तानी मिली थी, तब से अब तक वह टेस्ट कप्तानी में अजेय थे। इस बीच उनकी कप्तानी में भारत एक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल खेला लेकिन उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल क्योंकि सिर्फ 1 ही मैच था इस कारण उसे सीरीज में नहीं गिना जा सकता। इस बात का दूसरा पहलू यह भी है कि रोहित शर्मा को 2 साल तक अगर बड़ी टीमें मिली तो वह घर पर मिली। विदेशी दौरे पर सिर्फ एक दक्षिण अफ्रीका टीम थी जिससे भारत टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवा पाया।

रोहित शर्मा की असल चुनौती 2024 के अंत में ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी होने वाली थी लेकिन वह इस सीरीज से पहले ही बतौर कप्तान अपनी पहली टेस्ट सीरीज हार गए।

यही नहीं इस साल में वह भारतीय जमीन पर बतौर कप्तान 3 टेस्ट हारे हैं जो 21वीं सदी में कभी भी नहीं हुआ। भारत ने लगातार 2 टेस्ट हारे जो 12 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ हुआ था, जब भारत ने आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय जमीन पर टेस्ट सीरीज गंवाई थी।

रोहित शर्मा ने भारतीय जमीन पर अपनी कप्तानी के सिर्फ 15वें मैच में चौथी हार देखी। इससे पहले सौरव गांगुली 21 मैच में 3 मैच और महेंद्र सिंह धोनी 30 मैच में 3 मैच गंवा चुके हैं।

ALSO READ: 12 साल बाद टूटा है घर का घमंड, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती सीरीज

विराट कोहली ने भारतीय जमीन पर 31 टेस्ट खेले और सिर्फ 2 टेस्ट मैच गंवाए। वहीं राहुल द्रविड़ ने 8 मैचों में से 2 टेस्ट मैच गंवाए। प्रतिशत के मुताबिक सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा 2 मैचों में से वह दोनों हार गए। वहीं अनिल कुंबले ने 7 मैचों में से सिर्फ 1 मैच गंवाया।

अजिंक्य रहाणे ने अपने 3 मैचों में से एक भी नहीं गंवाया और वीरेंद्र सहवाग ने भी 1 मैच की कप्तानी में हार नहीं देखी।

Rohit Sharma's first series loss as captain at home, and India's first series defeat in 4,331 days pic.twitter.com/SedWliXTl2

— CricTracker (@Cricketracker) October 26, 2024


भारतीय कप्तान जिन्होंने घरेलू टेस्ट हारे 
(मैचों की संख्या)
 
9 - एमएके पटौदी (27)
4 - रोहित शर्मा (15)*
4 - एम अज़हरुद्दीन (20)
4 - कपिल देव (20)
3- बिशन बेदी (8)
3 - सचिन तेंदुलकर (12)
3 - सौरव गांगुली (21)
3 - एमएस धोनी (30)


ALSO READ: 13 विकेट 33 रन मिचेल सैंटनर के ऑलराउंड प्रदर्शन से पस्त भारत, इतिहास में नाम दर्ज

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी