उप कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के टीम में शामिल होने पर उनके रोल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि धोनी एक अच्छे विकेटकीपर ही नहीं बल्कि एक अच्छे टीम लीडर भी हैं। उनके होने पर पूरे ड्रेसिंग रूम का माहौल ही बदल जाता है, इसके अलावा उनकी मौजूदगी का असर क्रिकेट के मैदान पर भी देखने को मिलता है। उनके टीम में होने से टीम में शांति के माहौल के साथ ही कप्तान को भी बहुत मदद मिलती है।
धोनी पिछले कुछ समय से बहुत खराब फॉर्म में चल रहे हैं। पिछली कुछ सीरीजों में भी उनके बल्ले से रनों की वर्षा देखने को नहीं मिली। इसी कारण उन्हें टीम में अपनी मौजूदगी को लेकर सवालों के घेरे में खड़ा होना पड़ता है। धोनी वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए।