चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान जा सकते हैं रोहित शर्मा

WD Sports Desk

बुधवार, 15 जनवरी 2025 (17:11 IST)
Champions Trophy 2025 : चैम्पियंस ट्रॉफी का उद्धाटन समारोह (Opening Ceremony) 16 या 17 फरवरी को आयोजित किया जाएगा और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को उम्मीद है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इसमें शिरकत करेंगे।
 
पीसीबी (Pakistan Cricket Board) सूत्र ने बताया कि उसे कप्तानों के फोटो शूट और टूर्नामेंट से पहले प्रेस कांफ्रेंस के शेड्यूल के लिए आईसीसी से सूचना का इंतजार है।
 
आठ टीमों का टूर्नामेंट 19 फरवरी से कराची में शुरू होगा। सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं जा रही भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी। भारत को 20 फरवरी को बांग्लादेश से पहला मैच खेलना है।
 
सूत्र ने कहा कि पीसीबी को सभी कप्तानों, खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के वीजा के लिए सरकार से मंजूरी मिल गई है।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ इसमें रोहित या अन्य कोई भी भारतीय खिलाड़ी या अधिकारी शामिल है।’’

ALSO READ: 'पिता की डांट से ICC के चेयरमैन जय शाह भी नहीं बच सके, अमित शाह का वीडियो हुआ वायरल

एक अन्य सूत्र ने कहा कि पीसीबी ने ICC से साफ तौर पर कहा है कि उद्घाटन समारोह पाकिस्तान में होगा।
 
सूत्र ने कहा ,‘‘ यह आम प्रोटोकॉल है कि पहला मैच 19 फरवरी को है तो उद्घाटन समारोह 16 या 17 को होगा।’’ (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी