रोहित शर्मा की सर्जरी सफल

शनिवार, 12 नवंबर 2016 (14:58 IST)
नई दिल्ली। भारत के शीर्ष बल्लेबाज रोहित शर्मा की दाईं जांघ की लंदन में सफल सर्जरी हुई और वे अब इससे अच्छी तरह से उबर रहे हैं। बीसीसीआई ने शनिवार को यह जानकारी दी।
 
बोर्ड ने बयान में कहा कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम पुष्टि करती है कि भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा की शुक्रवार 11 नवंबर 2016 को लंदन में दाईं जांघ की सर्जरी हुई। प्रक्रिया सफल रही और रोहित को अगले 24 घंटे में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। 
 
उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार उनके उपचार पर नजर रखे हुए है और उनके उबरने से लेकर मैच फिट होने की प्रक्रिया की निगरानी करेगी। इंग्लैंड के खिलाफ भारत की घरेलू टेस्ट श्रृंखला से बाहर हुए रोहित ने भी ट्वीट किया कि सर्जरी अच्छी हुई और उन्हें अस्पताल के बेड पर अपनी तस्वीर भी साझा की।
 
रोहित ने ट्वीट किया कि सब कुछ सही रहा। आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद! वापसी के लिए इंतजार नहीं कर सकता। रोहित की दाईं जांघ में न्यूजीलैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में 29 अक्टूबर को 5वें वनडे के दौरान चोट लगी थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें