भारत को दिल्ली में हुए सीरीज के पहले ट्वंटी-20 मुकाबले में 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी, जो उसकी बांग्लादेश के खिलाफ इस प्रारूप में उसकी पहली हार भी थी। इसी के साथ मेहमान टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है और सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाला दूसरा मैच उसके लिए 'करो या मरो' का होगा।
हालांकि इस मैच पर चक्रवात 'महा' का खतरा मंडरा रहा है जिससे मैच के दिन बारिश की आशंका है। लेकिन दोनों टीमों के लिए राजकोट में मुकाबला महत्वपूर्ण होगा, जहां अपने घरेलू बोर्ड के साथ विवादों में घिरी बांग्लादेश भारतीय टीम को उसी के मैदान पर पहली बार टी-20 में हरा सीरीज जीत का इतिहास बनाने के लिए जोर लगाएगी तो वहीं रोहित अपनी कप्तानी में हर हाल में भारत को शर्मनाक हार से बचा 1-1 से बराबरी दिलाने का प्रयास करेंगे।