मैन ऑफ द मैच मिलने के बाद रोहित शर्मा ने कहा शार्दुल है असली हकदार, फैंस ने किए यह ट्वीट

सोमवार, 6 सितम्बर 2021 (23:20 IST)
उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने चौथे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को यहां इंग्लैंड को 157 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की अजेय बढ़त बनाई।

उमेश यादव (60 रन पर तीन विकेट), बुमराह (27 रन पर दो विकेट), शार्दुल ठाकुर (22 रन पर दो विकेट) और रविंद्र जडेजा (50 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की टीम ‘द ओवल’ पर 368 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 92.2 ओवर में 210 रन पर ढेर हो गई।

हालांकि इस मैच में गेंद और बल्ले से जिस खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया वह थे शार्दूल ठाकुर। एक समय पहली पारी में भारत 129-7 विकेट गंवा चुका था। वहां से टीम को शार्दुल ठाकुर ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर 191 रनों तक पहुंचाया।

सिर्फ पहली पारी में ही नहीं दूसरी पारी में जब भारत को उनकी बल्लेबाजी की जरुरत पड़ी तो उन्होंने 60 रन बनाए। गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 2 विकेट लिए।

पहली पारी में उन्होंने 81 रन बना चुके ओली पोप को बोल्ड कर शतक करने से रोका। वहीं दूसरी पारी का पहला विकेट रोरी बर्न्स के रूप में उन्होंने ही टीम को दिलवाया। बर्न्स 50 रन बनाकर आउट हुए। वहीं सबसे बड़ा विकेट, जो रूट को बोल्ड कर टीम इंडिया की जीत को औपचारिकता बनाया।

फैंस इंतजार कर रहे थे कि शार्दूल ठाकुर को मैन ऑफ द मैच मिले लेकिन भारत की दूसरी पारी में शानदार 127 रन बनाने वाले ओपनर रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

इस पर फैंस थोड़े नाराज से दिखे और ट्विटर पर कुछ ऐसे ट्वीट्स और मीम्स देखने को मिले।

Oh man. How can you not give Shardul Thakur the Man of the match? He was a candidate even in the Gabba Test. He changed both the games with his batting. We were 186-7 in Gabba and his 67 changed the momentum. Took 7 wkts too. We were 127-7 at Oval and his 57 gave India something.

— RandomCricketPhotos&Videos (@RandomCricketP1) September 6, 2021

Lord Shardul doesn't believe in materialistic appreciation like Man of the Match award.

— Silly Point (@FarziCricketer) September 6, 2021

#LordShardul
All hail Lord Shardul Thakur pic.twitter.com/DZoqtKNOfw

— ABHISHEK KUMAR (@tweet_abhi1989) September 5, 2021

Lord Shardul Thakur contributing during batting as well as bowling #LordShardul pic.twitter.com/dB31PyHTWM

— सूरज सिंह / Suraj singh  (@surajsi21851967) September 6, 2021

#LordShardul That's absolutely true right ma'am @ChloeAmandaB pic.twitter.com/bSPI8Klba2

— RevanthSaiesh (@RevanthSaiesh1) September 6, 2021
सिर्फ फैंस नहीं खुद रोहित शर्मा ने यह बात कबूली कि मैन ऑफ द मैच के हकदार शार्दुल ठाकुर हैं। (वेबदुनिया डेस्क)

Once you're in you've got to make it count and I'm glad I was able to

Rohit Sharma is man of the match after scoring his first Test  away from home | #ENGvIND

 Reaction  https://t.co/xBVtJ4Fh61
 Blog  https://t.co/qEIoKsl9A5 pic.twitter.com/iP3tw4wmUl

— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) September 6, 2021

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी