टूटा था अंगूठा फिर भी बल्लेबाजी करने उतरे रोहित, 28 गेंदों में जड़े 51 रन
बुधवार, 7 दिसंबर 2022 (22:31 IST)
रोहित शर्मा बुधवार को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान कैच लेने के प्रयास में बाएं अंगूठे और तर्जनी उंगली के बीच 'वेबिंग' में चोट लगा बैठे। दूसरी स्लिप में क्षेत्ररक्षण कर रहे रोहित ने मोहम्मद सिराज के पारी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर अनामुल हक का कैच छोड़ा और इस दौरान गेंद लगने से उनके बाएं हाथ से खून निकलने लगा।
टीम के लिए उतरे बल्लेबाजी करने
बाएं अंगूठे में चोट के कारण रोहित 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने 28 गेंदों पर 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए लेकिन आखिर में भारत 9 विकेट पर 266 रन ही बना पाया। भारत को आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए थे लेकिन रोहित मुस्तफिजुर रहमान पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 14 रन ही जुटा पाए।
चोटिल रोहित का तीसरे वनडे में खेलना संदिग्ध, टेस्ट के लिए समय पर फिट होना मुश्किल
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का चोटिल होने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में खेलना संदिग्ध है। उन्हें स्कैन के लिए ढाका अस्पताल ले जाया गया और शुरुआती उपचार के दौरान चोटिल हिस्से में कई टांके लगाने पड़े।
माना जा रहा है कि फ्रैक्चर का पता करने के लिए कुछ और स्कैन कराए जाएंगे। इससे भारतीय कप्तान के बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में 14 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए समय पर फिट होने पर भी सवाल बना हुआ है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट किया कि दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में क्षेत्ररक्षण के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लगी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका आकलन कर रही है। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है।
रोहित चोटिल होने के बाद दूसरे वनडे में मैदान में दीपक चाहर के आउट होने के बाद उतरे। उनके अंगूठे पर पट्टियां बंधी हुई थीं। अगर टांके 1 हफ्ते के भीतर कट जाते हैं तो भी वे पहला टेस्ट शुरू होने से पहले ट्रेनिंग नहीं कर पाएंगे।
Injured thumb, stitches in hands, came in tough situation - What a innings from Rohit Sharma.
मध्य और अंत के ओवरों में गेंदबाजों के प्रयास से नुकसान हो रहा है : रोहित
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि बीच के ओवरों में प्रभावहीन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजों के साझेदारी निभाने में असफल रहने के कारण मेहमान टीम को बांग्लादेश में 3 मैचों की वनडे श्रृंखला गंवानी पड़ी। बल्लेबाज के लिए यह आसान नहीं होता। क्रीज पर और साहसिक प्रयास की जरूरत है।
बांग्लादेश ने 69 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे लेकिन पिछली मैच के नायक रहे मिराज (83 गेंदों में 100 रन) ने महमूदुल्लाह (77 रन) के साथ 165 गेंदों में 148 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी से मेजबान टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
रोहित ने कहा कि मेहदी और महमूदुल्लाह ने शानदार साझेदारी बनाई लेकिन हमें भी इस भागीदारी को तोड़ने के लिए तरीके ढूंढने की जरूरत थी। कप्तान ने यह भी बताया कि शनिवार को होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे से पहले भारतीय टीम में चोटों की कुछ चिंताएं हैं।
उन्होंने कहा कि चोटों से जुड़ी कुछ चिंताएं हैं, हमें इसकी तह तक पहुंचना होगा। इनकी निगरानी करने की कोशिश करनी होगी, क्योंकि इसे समझना महत्वपूर्ण है। रोहित ने कहा कि जब आप भारत के लिए खेलते हो तो आपको शत-प्रतिशत फिट होना चाहिए। हमें उनका कार्यभार देखना होगा, क्योंकि हम देश के लिए आधे फिट खिलाड़ियों को नहीं खिला सकते।