कप्तान को सुना यंगिस्तान ने, रोहित ने U-19 टीम से साझा किए अपने अनुभव (PICS)

शनिवार, 18 दिसंबर 2021 (12:08 IST)
बेंगलुरु: भारतीय वनडे एवं टी-20 कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के साथ अनमोल सीख साझा की।

एनसीए में रिहैबिलिटेशन कर रहे रोहित ने अंडर-19 एशिया कप से पहले युवा खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण सलाह दी। उल्लेखनीय है कि यूएई में आगामी 23 दिसंबर से अंडर-19 एशिया कप शुरू होना है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक ट्वीट में तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “ अमूल्य सीख। भारतीय सफेद गेंद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना अधिकतर रिहैबिलिटेशन समय बेंगलुरु में एनसीए में तैयारी शिविर कर रही भारत की अंडर-19 टीम को संबोधित करते हुए बिताया। ”

Priceless lessons

 #TeamIndia white-ball captain @ImRo45 made most of his rehab time as he addressed India’s U19 team during their preparatory camp at the NCA in Bengaluru. pic.twitter.com/TGfVVPeOli

— BCCI (@BCCI) December 17, 2021

उल्लेखनीय है कि 2006 में अंडर-19 स्तर पर खेलने वाले रोहित हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा पाएं हैं। टीम के दक्षिण अफ्रीका प्रस्थान से पहले मुंबई में एक अभ्यास सत्र के दौरान वह दर्द से जूझ रहे थे। उनकी जगह अब प्रियांक पांचाल को टीम में शामिल किया गया है, जिन्होंने हाल ही में तीन चार दिवसीय मैचों में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए का नेतृत्व किया था। रोहित के तीन से चार हफ्ते के अंदर ठीक होने की उम्मीद है। यानी वह वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करने में सक्षम हो सकते हैं।

इसके अलावा रविंद्र जड़ेजा ने भी अपने अनुभव यंगिस्तान के साथ साझा किए। गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा भी घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर हैं। उन्हें ठीक होने में लंबा समय लग सकता है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि वनडे सीरीज से पहले वह फिट हो जाएंगे।

फ्लाइट में कैसा रहा सफर बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

इसके अलावा 3 वनडे और 3 टेस्ट खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम का वीडियो भी बीसीसीआई ने शेयर किया। इससे बोर्ड ने फ्लाइट और एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों की तस्वीरें साझा की थी।

From Mumbai to Jo'Burg!

Capturing #TeamIndia's journey to South Africa  - By @28anand

Watch the full video  #SAvINDhttps://t.co/dJ4eTuyCz5 pic.twitter.com/F0qCR0DvoF

— BCCI (@BCCI) December 17, 2021
पहली मर्तबा बोर्ड के वीडियो में टेस्ट कप्तान विराट कोहली नजर आए। गौरतलब है कि विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच गतिरोध अब सबके सामने आ गया है। ऐसे में यह भी देखना दिलचस्प होगा कि इस विवाद का टीम इंडिया के प्रदर्शन पर कैसा असर पड़ता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी