पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मैच के दूसरे ही ओवर में ओली स्टोन ने शुभमन गिल को पगबाधा आउट कर दिया। बोर्ड पर एक भी रन नहीं था और भारत अपना पहला विकेट ओली स्टोन के हाथों गंवा चुका था जिन्होंने भारत में अपना पहला ही ओवर डाला और एक ओपनर का विकेट ले लिया। 2019 के बाद टेस्ट खेल रहे स्टोन के लिए यह एक बहुत बड़ा प्रोत्साहन था।
दो ओवर में दो बड़े विकेट खोने के बाद में भारत ने संभल कर खेला और 26 ओवर में 106 पर 3 विकेट गंवा कर लंच के लिए बल्लेबाजों ने रुख किया। रोहित शर्मा 78 गेंदो पर 80 रन ( 13 चौके , 1 छक्का) बनाकर और अजिंक्य रहाणे 12 गेंदो में 5 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं ।भारत की रनरेट अच्छी है लेकिन 3 विकेट गंवाने के कारण यह सत्र इंग्लैंड के नाम रहा। (वेबदुनिया डेस्क)