करीब 10 साल बाद रोहित शर्मा खेलेंगे मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी

WD Sports Desk

शनिवार, 18 जनवरी 2025 (17:39 IST)
भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के अगले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए अपनी उपलब्धता की शनिवार को पुष्टि की लेकिन घरेलू मैचों में स्टार खिलाड़ियों की भागीदारी को लेकर कहा कि अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के व्यस्त कार्यक्रम से खिलाड़ियों के लिए समय निकालना मुश्किल है।

रोहित ने यह भी कहा कि कोई भी खिलाड़ी शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता को हल्के में नहीं लेता है।रणजी ट्रॉफी का दूसरा चरण 23 जनवरी से शुरू हो रहा है। मुंबई की टीम यहां के एमसीए-बीकेसी ग्राउंड में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेलेगी।

 बीसीसीआई मुख्यालय में यहां संवाददाता सम्मेलन के दौरान घरेलू मैच के लिए उनकी उपलब्धता के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा, ‘‘पिछले छह सात वर्षों से अगर आप हमारे कैलेंडर को देखें तो ऐसा कभी नहीं हुआ कि हम 45 दिनों तक घर  बैठे रहे हो। ऐसा तभी होता है जब आईपीएल खत्म होने के तुरंत बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं होता है।’’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘हमारा घरेलू सत्र अक्टूबर में शुरू होता है और मार्च तक चलता है। जो खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के लिए सभी प्रारूप नहीं खेल रहे हैं और जब घरेलू क्रिकेट हो रहा है, तो वे इसमें खेल सकते हैं।’’

 ROHIT SHARMA WILL PLAY THE RANJI TROPHY MATCH FOR MUMBAI.  pic.twitter.com/eiyEgvGF2y

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 18, 2025

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अपनी बात करूं तो मैंने 2019 से नियमित रूप से टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया दिया है। ऐसे में आपको मुश्किल से ही समय मिलता है। जब आप नियमित रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं, तो आपको तरोताजा होने के लिए समय की जरूरत होती है। ऐसा नहीं है कि कोई घरेलू क्रिकेट को हल्के में ले रहा है।’’

ALSO READ: Champions Trophy : 752 के अविश्वसनीय औसत वाले करुण नायर को नहीं मिली जगह, जानें क्या कहा अगरकर ने

सैंतीस साल के इस खिलाड़ी ने टेस्ट में अपनी पिछली 15 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक बनाने के बावजूद इस प्रारूप से संन्यास लेने से इनकार कर दिया है। रोहित ने मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई टीम के साथ अभ्यास किया था। रोहित शर्मा का आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच नवंबर 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में था

रोहित हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह विफल रहे। वह तीन मैचों की पांच पारियों में सिर्फ 31 रन ही बना सके थे। खराब फॉर्म के कारण वह पांच मैचों की श्रृंखला के आखिरी टेस्ट को नहीं खेले थे। (भाषा)


ALSO READ: Champions Trophy के लिए भारतीय टीम का ऐलान, कुछ चौंकाने वाले नाम शामिल

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी