रोहित ने सलामी बल्लेबाज के रूप में पहली पारी में 176 रन बनाए और उसके बाद दूसरी पारी में चौथे दिन 127 रन की पारी खेली। इस तरह से रोहित टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले 6ठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले विजय हजारे, सुनील गावस्कर (3 बार), राहुल द्रविड़ (2 बार), विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
रोहित ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 7 छक्के लगाए। यही नहीं रोहित दोनों पारियों में स्टंप आउट हुए। वह मैच की दोनों पारियों में इस तरह से आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। रोहित और उनके साथी सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (215 और 7) दोनों ने मिलकर मैच में 525 रन बनाए। यह पहला अवसर है जबकि भारतीय सलामी जोड़ी ने एक मैच में 500 से अधिक रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में यह कुल मिलाकर तीसरा अवसर है।
फोटो साभार ट्विटर