उन्होंने कहा, ‘हम ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उनके बल्लेबाजों को भी श्रेय देना होगा। टी20 में आपको तुरंत सीखना होता है और उसे खेल में ढालना होता है। हमारे गेंदबाजों को उनकी शानदार बल्लेबाजी इकाई के खिलाफ खेल के स्तर को ऊंचा करना होगा।’
कोलिन मुनरो, केन विलियम्सन और टेलर की अर्द्धशतकीय पारियों से न्यूजीलैंड ने 200 से अधिक रन बनाए लेकिन अय्यर के मैदान में आने से पहले लोकेश राहुल (56) और कप्तान विराट कोहली (45) ने दूसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी।