टेलर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि स्वीप शॉट्स से हम स्पिनरों पर दबाव बनाने में कामयाब रहे। लाथम ने उम्दा बल्लेबाजी की। मैंने उसे रिवर्स स्वीप खेलने को कहा और उसने वही किया। टेलर ने कहा कि धूप और उमस में 3.30 घंटे फील्डिंग करने के बाद उन्हें अच्छी शुरुआत की जरूरत थी, जो मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो ने दी।
उन्होंने कहा कि हमने 3.30 घंटे फील्डिंग की जिसके बाद हमें पता था कि अच्छी शुरुआत जरूरी है। आमतौर पर न्यूजीलैंड टीम शुरुआत से ही यहां जूझती नजर आती है। हम स्ट्राइक रोटेट करने में कामयाब रहे। इसका श्रेय गुप्टिल और मुनरो को जाता है। उन्होंने अच्छी नींव रखी और हम स्ट्राइक रोटेट कर सके। भारत दौरे के पिछले अनुभवों और आईपीएल में खेलने का भी उन्हें फायदा मिला।