डी कॉक का शानदार शतक, द. अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया

बुधवार, 5 फ़रवरी 2020 (09:40 IST)
केपटाउन। कप्तान क्विंटन डी कॉक (107) के शानदार शतक और मध्यक्रम के बल्लेबाज टी. बवूमा (98) की हरफनमौला पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को इंग्लैंड को पहले वनडे में 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
 
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 258 रन बनाने के साथ ही मेजबान टीम के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 14 गेंदें शेष रहते ही 3 विकेट पर 259 रन बनाकर मैच जीत लिया।
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 25 रनों के स्कोर पर हेंड्रिक्स के रूप में उसे पहला झटका लगा। हेंड्रिक्स (6) को वोक्स ने विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया।
 
इसके बाद कप्तान डी कॉक (107) ने बवूमा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 173 रन की मैच विजयी साझेदारी की। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान क्विंटन डी कॉक ने सर्वाधिक 107 रन बनाए। डी कॉक ने 113 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाया।
 
बवूमा ने अपने कप्तान का बखूबी साथ दिया और 103 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों और 2 बेहतरीन छक्कों की मदद से शानदार 98 रन बनाए। डी कॉक (107) रूट की गेंद पर बोल्ड आउट हुए। बवूमा (98) को जॉर्डन ने पगबाधा किया। डुसन (नाबाद 25) और जेटी स्मट्स (नाबाद 1) ने 14 गेंदें शेष रहते ही मेजबान टीम को जीत दिला दी। इंग्लैंड की ओर से वोक्स, रूट और जार्डन ने 1-1 विकेट लिया।
 
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (32) और जॉनी बेयरस्टो (19) ने सधी हुई शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन रॉय के आउट होने के बाद मेहमान टीम के नियमित अंतराल पर लगातार विकेट गिरते रहे।
 
जेसन रॉय (32) और जानी बेयरस्टो (19) ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े लेकिन ये दोनों लगातार ओवरों में पैवेलियन लौट गए। जो रूट (17) इसके बाद रनआउट हुए। कप्तान इयोन मोर्गन (11) भी कुछ खास नहीं कर सके और शम्सी की गेंद पर स्लिप में कैच थमा बैठे। टाम बेंटन (18) और सैम कुर्रन (7) को भी इसके बाद शम्सी ने पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
 
एक समय इंग्लैंड ने 131 रनों के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन डेनली (87) और क्रिस वोक्स (40) ने 7वें विकेट के लिए 91 रन जोड़कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। डेनली और वोक्स ने इसके बाद पारी को संभाला।
 
डेनली ने 103 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के मारे। डेनली पारी के अंतिम ओवर में पैवेलियन लौटे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से बाएं हाथ के 'चाइनामैन' गेंदबाज तबरेज शम्सी ने 38 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी