S Badrinath on Team Selection IND vs SL : 27 जुलाई से टीम इंडिया की श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 और 3वनडे मैच खेलने हैं और इसके लिए टीम चुनी जा चुकी है। टीम में कुछ नए चेहरे देखने मिले हैं और कुछ चेहरे न पाकर कुछ लोग नाखुश हैं, कुछ फैन्स ने इसके लिए टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की आलोचना की है।
उन नाखुश लोगों में शामिल है भारत के पूर्व खिलाड़ी सुब्रमण्यम बद्रीनाथ। उन्होंने टीम में रुतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह को टीम में न शामिल करने पर नाराजगी जताई है।
उनका मानना है कि आजकल टीम में रखने लिए टैलेंट से ज्यादा खिलाड़ियों की छवि देखी जाती है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को आजकल भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए 'बुरे लड़के की छवि' (Bad Guy), शरीर पर टैटू और बॉलीवुडएक्ट्रेस से रिलेशनशिप रखने की जरुरत होती है।
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी बद्रीनाथ ने अपने यूट्यूब चैनल क्रिक डिबेट विद बद्री पर कहा, "कभी-कभी ऐसा लगता है कि आपको एक बुरे आदमी की छवि की जरूरत है। जब रिंकू सिंह, रुतुराज गायकवाड़ और अन्य को भारतीय टीम के लिए नहीं चुना जाता है। ऐसा लगता है कि आपको कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ रिश्ते में होना चाहिए, एक अच्छा मीडिया मैनेजर होना चाहिए और शरीर पर टैटू होना चाहिए।"
S. Badrinath "it seems like you need a bad guy image when the likes of Rinku Singh,Ruturaj Gaikwad and others are not selected for the Indian team,It seems that you need to be in a relationship with Bollywood actresses,have a good PR and have body tattoo"pic.twitter.com/WTE5nEARu5
कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह (Rinku Singh) के लिए 2024 का आईपीएल सीज़न एवरेज रहा था, इम्पैक्ट प्लेयर रूल की वजह से उन्हें बल्लेबाजी के ज्यादा मौके भी नहीं मिले थे वहीँ, रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 53 की एवरेज और 141.16 की स्ट्राइक रेट से 583 रन बनाए थे। गायकवाड़ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में भी तीन पारियों में 66.60 की औसत और 158.33 की स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए।
भले ही आईपीएल में इस साल रिंकू को अपना हुनर दिखने के ज्यादा मौके न मिले हो लेकिन उनके टैलेंट और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से हर कोई वाकिफ है। रिंकू का टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए प्रदर्शन शानदार रहा है, उन्होंने 15 परियों में 83.2 की औसत और 176.27 के साथ 416 रन बनाए हैं।
Shocked and surprised not to see Ruturaj Gaikwad in the Indian Team for both T20I and ODIs.
43 वर्षीय सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने भारत के लिए 2 टेस्ट, 7 वनडे और 1 टी20 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने क्रमशः 63 79 और 43 रन बनाए हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, 145 मैचों में उन्होंने 54.49 की औसत से 10245 रन बनाए हैं जिसमे 32 शतक और 45 अर्द्धशतक शामिल है।