प्रशंसक भी बनेंगे सचिन की फिल्म का हिस्सा

शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016 (09:45 IST)
मुंबई। देश में क्रिकेट के भगवान की तरह माने जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के तमाम प्रशंसकों के लिए यह एक खुशखबरी है कि वह भी अब अपने इस चहेते क्रिकेटर की 'सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स' का हिस्सा बन सकते हैं।
 
फिल्म के टीजर '200 नॉट आउट' को दर्शकों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिलने के बाद प्रशंसकों के लिए अब 22 से छह नवंबर तक आनलाइन प्रतियोगिता शुरू की जा रही है, जिसमें प्रशंसक सचिन के खेल तथा जीवन में से संबंधित बेहतरीन वीडियो भेज सकते हैं।

चयन होने पर उस वीडियो को फिल्म में शामिल किया जा सकता है। ये वीडियो सचिन के जीवन के किसी भी लम्हे से संबंधित हो सकते हैं। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें