शास्त्री ने मंगलवार को बीसीसीआई की विशेष समिति के साथ हुई बैठक में तेंदुलकर को सलाहकार की भूमिका दिए जाने की इच्छा जताई। समिति में कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना, सीईओ राहुल जौहरी, कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और प्रशासकों की समिति की सदस्य डायना एडुल्जी शामिल थी।
सदस्य ने कहा कि इतने कम समय के लिए अपनी सारी व्यावसायिक प्रतिबद्धताएं छोड़कर टीम से जुड़ने को कहना कुछ ज्यादा मांग करने जैसा है। जहीर खान का भी यही मामला है, जो साल में 25 दिन टीम के साथ रहकर आईपीएल समेत अपनी सारी दूसरी प्रतिबद्धताएं जारी रखना चाहते हैं।