लिटिल लेडी सूर्यकुमार यादव ने लगाए बेहतरीन शॉट्स, सचिन तेंदुलकर ने कहा "क्या बात है!" (Video)

गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023 (15:25 IST)
राजस्थान की एक 14 साल की लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने बल्ले से लंबे शॉट लगाती नजर आ रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों में काफी वायरल हो चुका है। उनके इस वीडियो को देख उनके हुनर की प्रशंसा हर जगह की जा रही है। कई लोगों ने कहा कि उनका बैटिंग स्टाइल टी-20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से मिलता है।

वीडियो में राजस्थान के बाड़मेर जिले के शिव शेरपुरा कनासर गांव की इस 14 साल की लड़की जिनका नाम मूमल मेहर है, नंगे पाँव क्रिकेट खेलते हुए नज़र आ रही है। मूमन मेहर आठवीं कक्षा की छात्रा हैं। वे हर रोज़ स्कूल से आकर अपनी माता का काम में हाथ बँटाकर अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलती है। मूमल एक गरीब किसान परिवार से आती हैं। उनकी बड़ी बहन अनीसा अंडर 19 क्रिकेट में सलेक्ट हो चुकी है। मूमल के बल्लेबाजी का अंदाज़ बड़े बड़े क्रिकेटरों से मिलता जुलता है।
उनका वीडियो देख लोगों ने उनकी तुलना सूर्यकुमार यादव और स्मृति मंधाना से की। यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि इसे देख भारतीय क्रिकेट के महान खिलाडी सचिन तेंदुलकर ने उनकी प्रशंसा कर अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा "कल ही तो ऑक्शन हुआ था और आज मैच भी शुरू? क्या बात है!" 
 
सचिन यहाँ उस मेगा ऑक्शन की बात कर रहे हैं जो 13 फरवरी को महिला आई पी एल (WIPL) के लिए मुंबई में आयोजित करवाया गया था। इस मेगा ऑक्शन में महिला क्रिकेट खिलाडियों पर बोली लगाई गई थी जिसकी सबसे महंगी बिकने वाली खिलाडी रही भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना। महिलाओं की इंडियन प्रीमियर लीग का मकसद महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाना और  आगे बढ़ने के लिए उन्हें हर तरह की सेवाएं और प्लेटफार्म प्रदान करना है। 
 
मूमल मेहर का यह वीडियो देख राजस्थान के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मूमल के भविष्य की कामना करते हुए उनके लिए क्रिकेट किट भिजवाई। वहीँ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी मूमल के इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कहा "अविश्वसनीय शॉट्स! बाड़मेर की यह युवा लड़की जिस तरह से गेंद को इतनी आसानी से पूरे मैदान में मार रही है, उसे देखिए! चैंपियन बन रही है! ब्रावो!"
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी