तेंदुलकर ने BCCI सचिव के रूप में जय शाह के कामकाज की प्रशंसा की

WD Sports Desk

गुरुवार, 29 अगस्त 2024 (11:46 IST)
Sachin Tendulkar Praises Jay Shah : दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नवनियुक्त अध्यक्ष जय शाह की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव के रूप में पुरुष और महिला क्रिकेट को सामान प्राथमिकता देने के उनके प्रयासों के कारण भारतीय बोर्ड अन्य संचालन संस्थाओं से काफी आगे निकल गया।
 
शाह ने अक्टूबर 2019 में बीसीसीआई का पद संभाला था। वह पांच साल तक इस पद पर रहे जिसे अब उन्हें छोड़ना पड़ेगा। वह एक दिसंबर को आईसीसी में अपना पद संभालेंगे।
 
तेंदुलकर उन कई क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्होंने शाह को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।


 
तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा,‘‘उत्साही होना और क्रिकेट के लिए कुछ अच्छा करने की भावना रखना एक क्रिकेट प्रशासक के लिए आवश्यक गुण हैं। जय शाह ने बीसीसीआई सचिव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान इन गुणों का अच्छी तरह से उपयोग किया।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘महिला क्रिकेट और पुरुष क्रिकेट दोनों को प्राथमिकता देने की दिशा में उनके प्रयासों ने बीसीसीआई को अग्रणी बना दिया है जिसका अन्य बोर्ड भी अनुसरण कर सकते हैं। मैं उन्हें अपनी अगली पारी के लिए शुभकामनाएं देता हूं। वह सबसे कम उम्र में आईसीसी के अध्यक्ष बने हैं।’’

शाह आईसीसी के प्रमुख बनने वाले पांचवें भारतीय होंगे और तेंदुलकर को उम्मीद है कि वह इस विरासत को आगे ले जाने में सफल रहेंगे।

ALSO READ: कभी GCA के बोर्ड मेम्बर रहे जय शाह ICC के चेयरमैन कैसे बने, जानिए हर महीने कितनी सैलरी मिलेगी
 
तेंदुलकर ने कहा,‘‘भारत के कई खेल प्रशासकों ने इससे पहले भी आईसीसी का नेतृत्व किया है। इनमें जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर शामिल हैं। मुझे यकीन है कि वह उनकी विरासत को आगे बढ़ाएंगे और क्रिकेट के खेल को आगे ले जाने में सफल रहेंगे।’’
 
शाह के कार्यकाल के दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष रहे पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा,‘‘आईसीसी अध्यक्ष के रूप में नयी भूमिका के लिए जय शाह को बधाई और अगली पारी के लिए शुभकामनाएं।’’
 
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा,‘‘जय शाह को आईसीसी अध्यक्ष चुने जाने पर बहुत बहुत बधाई और भविष्य में सफल बनने के लिए शुभकामनाएं।’’

भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने लिखा, ‘‘हार्दिक बधाई जय शाह।’’

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा,‘‘बधाई जय शाह भाई। खेल के प्रति आपका जुनून इसे अगले स्तर तक ले जाएगा। आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।’’  (भाषा)    



ALSO READ: जय शाह ICC Chairman बनने वाले 5वें भारतीय बने, जानें इनसे पहले किन दिग्गजों ने संभाला है यह पद

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी