सचिन को संन्यास के लिए मजबूर किया!

गुरुवार, 22 सितम्बर 2016 (15:30 IST)
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय चयनकर्ता प्रमुख संदीप पाटिल ने चौंकाने वाला तथ्य सामने  लाते हुए कहा है कि यदि सचिन तेंदुलकर वर्ष 2012 में वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं  लेते तो उन्हें टीम से बाहर किए जाने की तैयारी थी
देश और दुनिया के महान क्रिकेटर सचिन ने वर्ष 2012 में वनडे और 1 वर्ष बाद 2013  में अपने 200वें मैच के साथ टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि  एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 'रिकॉर्ड बुक' बनाने वाले और सर्वाधिक रन स्कोरर  सचिन यदि उस वर्ष वनडे से संन्यास नहीं लेते तो चयनकर्ता उन्हें टीम से बाहर करने  की तैयारी में थे। 
बतौर भारतीय चयनकर्ता अध्यक्ष अपना कार्यकाल पूरा कर चुके पाटिल ने एक मराठी  चैनल से कहा कि तत्कालीन चयनकर्ता 12 दिसंबर 2012 को नागपुर में इंग्लैंड के  खिलाफ भारत के टेस्ट मैच के दौरान सचिन से मिले थे तथा हमने सचिन से उनके  भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा था। उन्होंने साफ किया था कि वे संन्यास नहीं  लेना चाहते हैं, लेकिन चयन समिति सचिन पर अपना निर्णय कर चुकी थी और बोर्ड  को भी इसके बारे में सूचित कर दिया गया था। 
 
पाटिल ने कहा कि सचिन हमारी बातों से समझ चुके थे कि क्या होने वाला है इसलिए  जब हमारी अगली बैठक हुई तब सचिन ने बताया कि वे वनडे से संन्यास लेने वाले हैं।  यदि सचिन यह निर्णय नहीं लेते तो निश्चित ही हम उन्हें टीम से बाहर कर देते।  (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें