सचिन से लेकर बिशप तक सब हुए वैभव सूर्यवंशी की आतिशी बल्लेबाजी के मुरीद

WD Sports Desk

मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 (12:41 IST)
सचिन तेंदुलकर सहित क्रिकेट जगत की मशहूर हस्तियों ने 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की सराहना करते हुए इस विलक्षण बालक को एक उभरता हुआ सितारा बताया।

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए सूर्यवंशी ने सोमवार की रात जयपुर में खेले गए आईपीएल मैच में गुजरात टाइटंस के राशिद खान को मिडविकेट पर छक्का लगाकर टी20 में सबसे कम उम्र का शतक बनाने वाला खिलाड़ी बनने के बाद क्रिकेट जगत को अपना दीवाना बना दिया।

भारत की तरफ से 16 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले तेंदुलकर ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘ वैभव का निडर दृष्टिकोण, बल्लेबाजी की गति, लेंथ का जल्दी अनुमान लगाना और अपनी पूरी शक्ति गेंद पर लगा देना उनकी शानदार पारी का नुस्खा था। इसका परिणाम यह था कि वह 38 गेंद पर 101 रन बनाने में सफल रहे। बहुत अच्छी पारी खेली।’’

Vaibhav’s fearless approach, bat speed, picking the length early, and transferring the energy behind the ball was the recipe behind a fabulous innings.

End result: 101 runs off 38 balls.

Well played!!pic.twitter.com/MvJLUfpHmn

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 28, 2025

सूर्यवंशी ने 35 गेंद में शतक जड़कर राजस्थान रॉयल्स के पूर्व बल्लेबाज यूसुफ पठान के किसी भारतीय के टी20 में सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। सूर्यवंशी का तब जन्म भी नहीं हुआ था जब 15 साल पहले पठान ने 37 गेंद में शतक लगाया था।

पठान ने कहा, ‘‘एक भारतीय का आईपीएल में सबसे तेज शतक का मेरा रिकॉर्ड तोड़ने के लिए युवा वैभव सूर्यवंशी को बहुत-बहुत बधाई! राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए इसे देखना और भी खास है, जैसा मैंने किया था।’’

Many congratulations to young #VaibhavSuryavanshi for breaking my record of the fastest @IPL hundred by an Indian! Even more special to see it happen while playing for @rajasthanroyals , just like I did. There’s truly something magical about this franchise for youngsters. Long… pic.twitter.com/kVa2Owo2cc

— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) April 28, 2025
भारत के एक अन्य पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा, ‘‘आप 14 साल की उम्र में क्या कर रहे थे। यह बच्चा बिना पलक झपकाए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का सामना कर रहा है! वैभव सूर्यवंशी - नाम याद रखें! वह निडर रवैये के साथ खेल रहा है। अगली पीढ़ी को चमकते देखकर गर्व है।’’

What were you doing at 14?!! This kid is taking on the best bowlers in the world without blinking an eyelid! Vaibhav Suryavanshi — remember the name! Playing with a fearless attitude  Proud to see the next generation shine! #VaibhavSuryavanshi #GTvsRR

— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) April 28, 2025
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस श्रीकांत ने सूर्यवंशी को भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार बताया।

श्रीकांत ने कहा, ‘‘14 साल की उम्र में ज्यादातर बच्चे सपने देखते हैं और आइसक्रीम खाते हैं। वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल के दावेदारों में से एक के खिलाफ शानदार 100 रन बनाए। उनका धैर्य, कौशल और साहस उनकी उम्र से कहीं अधिक है। हम एक अभूतपूर्व बल्लेबाज का उदय देख रहे हैं। भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार यहां है।’’

At 14, most kids dream & eat Icecream.Vaibhav Suryavamshi delivers a fabulous 100 against one of the contenders for IPl! composure, class, and courage beyond his years. We are witnessing the rise of a phenom. Indian cricket’s next superstar is here! #vaibhavsuryavanshi #GTvsRR pic.twitter.com/ycDLV9BUkd

— Kris Srikkanth (@KrisSrikkanth) April 28, 2025
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लिखा, ‘‘वैभव सूर्यवंशी, क्या अविश्वसनीय प्रतिभा है। सिर्फ 14 साल की उम्र में शतक बनाना अविश्वसनीय है। चमकते रहो भाई।’’

Vaibhav Suryavanshi, what an incredible talent..Scoring a century at just 14 is unreal. Keep shining brother .... #IPLCentury #vaibhavsuryavanshi pic.twitter.com/BsahBrZDj0

—  (@MdShami11) April 28, 2025
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने कहा, ‘‘वैभव सूर्यवंशी को आज खेलते हुए देखकर ऐसा लगा जैसे इतिहास बनते हुए देख रहे हों। उन्होंने बड़ी सहजता से 35 गेंद पर शतक बनाया। बहुत अच्छा खेला चैंपियन।’’

Watching Vaibhav Suryavanshi today felt like witnessing history in the making. At just 14, he has taken on a 200+ chase with a level of confidence beyond his years.

100 off 35 balls, and he made it look effortless. Well played, champ! pic.twitter.com/hvJSbALZFC

— Mithali Raj (@M_Raj03) April 28, 2025
क्रिकेटर से कमेंटेटर बने इयान बिशप सूर्यवंशी के आक्रामक तेवरोंं से स्तब्ध रह गए।उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि हम उनकी प्रशंसा करते हुए बहुत आगे नहीं बढ़ेंगे, लेकिन आप इस तथ्य को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि आज की रात बिल्कुल दिमाग हिला देने वाली थी।’ (भाषा)

14 yr old Vaibhav Suryavanshi has bludgeoned an IPL century in 2025 off 35 deliveries. Remarkable

— Ian Raphael Bishop (@irbishi) April 28, 2025


वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी