सचिन के नाम पर होगा स्टेडियम का नाम

शनिवार, 5 सितम्बर 2015 (11:38 IST)
कर्नाटक। पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने देश भर के शिक्षकों को शुभकामनाएं देने के लिए अपने ट्विटर हैंडल का रुख किया और सभी को ढेरों शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही उन्होंने एक ईमेज भी पोस्ट की।
जिसमें लिखा था,'शिक्षक के साथ ही आपके सपनों की उड़ान शुरू होती है, जो आपको गले लगाते हैं और अगले स्तर तक जाने के लिए प्रेरित करते हैं। कभी कभी वे एक पैनी छड़ी से प्रहार भी करते हैं जिसे 'सत्य' कहते हैं।

हम सभी को जीवन में एक पथप्रदर्शक की आवश्यकता होती है और ऐसे समय में कोच हमारी मदद करते हैं। तब उन्हें बिल्कुल पता नहीं होता कि वे सफल होंगे या नहीं, लेकिन कोच उनको एक सही उद्देश्य के साथ राह दिखाते हैं।' 
 
सचिन के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर यह भी है कि केरल क्रिकेट एसोसिएशन अपने एक स्टेडियम का नाम सचिन तेंदुलकर के नाम से रखने जा रहा है। केसीए के प्रेजीडेंट टीसी मैथ्यू ने शुक्रवार को बताया कि यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक पवेलियन का नाम सचिन तेंदुलकर के नाम पर दिया जा चुका है। केसीए जल्द ही एक स्टेडियम को सचिन तेंदुलकर का नाम दे देगी।    
 
उन्होंने बताया कि अभी हमने निर्धारित नहीं किया है कि वह कौन सा स्टेडियम होगा, क्योंकि हाल ही में वायनद में एक स्टेडियम खुला है वहीं एक और स्टेडियम का काम लगभग पूरा होने को है। इस संबंध में जल्दी ही निर्णय लिया जाएगा। इस संबंध में सचिन से भी सुझाव लिया जाएगा। 
 
केसीए ने हाल ही में वायनद में नया स्टेडियम बनाया है जिसमें पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका ए और भारत ए के बीच चार-चार दिनों वाले दो मैच खेले जा चुके हैं।  
 

वेबदुनिया पर पढ़ें