टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान से जब सचिन, पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और मौजूदा सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनने वाली फिल्मों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'तीनों ही महान खिलाड़ी हैं और मैं सभी की फिल्में देखना चाहूंगा लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे सबसे ज्यादा इंतजार रिकॉर्डों के बादशाह सचिन की फिल्म का है। मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं क्योंकि वह मेरे आदर्श हैं।'
उल्लेखनीय है कि जहां क्रिकेट के लगभग हर बड़े रिकॉर्डों को अपने नाम करने वाले सचिन दो दशकों से भी अधिक समय तक टीम इंडिया की रीढ़ रहे थे, वहीं विराट भी अपने आदर्श क्रिकेटर के नक्शेकदम पर चलते हुए तेजी से नए नए रिकॉर्ड अपने नाम करते चले जा रहे हैं।