सचिन की फिल्म का बेसब्री से इंतजार है : विराट कोहली

मंगलवार, 26 अप्रैल 2016 (19:22 IST)
मुंबई। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के उत्तराधिकारी समझे जा रहे विराट कोहली ने कहा है कि उन्हें सचिन के जीवन पर बनने वाली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान से जब सचिन, पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और मौजूदा सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनने वाली फिल्मों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'तीनों ही महान खिलाड़ी हैं और मैं सभी की फिल्में देखना चाहूंगा लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे सबसे ज्यादा इंतजार रिकॉर्डों के बादशाह सचिन की फिल्म का है। मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं क्योंकि वह मेरे आदर्श हैं।'
 
27 वर्षीय विराट ने कहा कि सचिन मेरे आदर्श हैं। मैं उनके खेल को देखते हुए बड़ा हुआ हूं। वे मेरे लिए शुरुआत से ही प्रेरणास्रोत रहे हैं और मैं उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए उत्सुक हूं। यह मेरे लिए बेहद दिलचस्प और रोमांचक होगा कि मैं उनके और उनके जीवन के बारे में कुछ विशेष जानूं।
 
उल्लेखनीय है कि जहां क्रिकेट के लगभग हर बड़े रिकॉर्डों को अपने नाम करने वाले सचिन दो दशकों से भी अधिक समय तक टीम इंडिया की रीढ़ रहे थे, वहीं विराट भी अपने आदर्श क्रिकेटर के नक्शेकदम पर चलते हुए तेजी से नए नए रिकॉर्ड अपने नाम करते चले जा रहे हैं।

देश और दुनियाभर में करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाले विराट ने कहा कि उन्होंने मैदान और मैदान के बाहर अपने अंदर काफी बदलाव किया है, जिससे उनके प्रशंसकों की सोच उनके प्रति काफी बदल गयी है। विराट ने कहा 'शुरुआत में जब मेरे प्रशंसकों की संख्या बढ़ी तो मैं इस बात से परेशान था कि लोग मुझे अलग तरह का इंसान समझते हैं। लेकिन मैं वैसा नहीं हूं।'
           
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी कर रहे खिलाड़ी ने कहा 'मैंने खुद को बदलने के लिये काफी मेहनत की है। मेरे दोस्त और मेरा परिवार यह जानते हैं कि मैं कैसा हूं और पिछले कुछ समय में मैंने कितना बदलाव अपने व्यक्तित्व में किया है। मैंने सीखा है कि आपको सच्चा होना और काम के प्रति समर्पित होना चाहिए।' 

करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहे विराट भारत की असफलता के बावजूद आईसीसी विश्वकप ट्वंटी 20 में 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' बने तो अपनी आईपीएल टीम में भी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और फिलहाल सर्वश्रेष्ठ स्कोरर भी हैं। उन्होंने कहा 'मैदान पर मैं वैसा ही हूं जैसा मैदान के बाहर और इसी से लोग मुझे अधिक पसंद करते हैं। मुझे खुशी है कि लोग अब मेरे बारे में गलत नहीं सोचते।' (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें