सईद अजमल का गेंदबाजी एक्शन सुधारेंगे सकलैन

रविवार, 14 सितम्बर 2014 (10:21 IST)
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पूर्व पाकिस्तानी ऑफ स्पिनर सकलेन मुश्ताक को प्रतिबंधित गेंदबाज सईद अजमल के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन में सुधार लाने के लिए प्रतिमाह 10 लाख रुपए देगा।
 
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन में दोषी पाए जाने पर अजमल को अंतरराष्ट्रीय मैचों में गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया था। आईसीसी ने कहा था कि बायोमैकेनिकल टेस्ट में यह खुलासा हुआ है कि अजमल गेंदबाजी करते समय अपनी कोहनी निर्धारित 15 डिग्री से अधिक मोड़ते हैं।
 
अजमल के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन में सुधार करने के लिए मुश्ताक ने मदद की पेशकश की थी। मीडिया रिपोर्टो के अनुसार मुश्ताक को 10 लाख रुपए देने के अलावा पीसीबी अन्य सभी खर्चे भी उठाया जिसमें बायोमैकेनिकल टेस्ट भी शामिल है। साथ ही मुश्ताक के रहने-खाने का खर्च भी उठाएगा।
 
वनडे रैंकिंग के नंबर एक गेंदबाज अजमल के प्रतिबंध के बाद आगामी विश्व कप में पाकिस्तान के अभियान को भी गहरा झटका लगा है। पीसीबी को उम्मीद है कि मुश्ताक अजमल के गेंदबाजी एक्शन में सुधार लाए ताकि वे फिर आईसीसी के टेस्ट में पास हो जाए।
 
अजमल को 17 सितंबर से मिस्बाह उल हक की कप्तानी वाली फैसलाबाद वोल्व्स की तरफ से खेलना था लेकिन अंतिम समय में उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया।
 
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बोर्ड ने अजमल को घरेलू क्रिकेट में खेलने के बजाय मुश्ताक के साथ गेंदबाजी एक्शन में सुधार लाने की हिदायत दी है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें