ईडन की पिच से खुश नहीं है साकिब

मंगलवार, 17 मई 2016 (14:31 IST)
कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स के बाएं हाथ के स्पिनर साकिब अल हसन को मलाल है कि धीमे गेंदबाजों पर निर्भर उनके गेंदबाजी आक्रमण को ईडन गार्डन्स की पिच से पर्याप्त सहायता नहीं मिल रही।
 
रायल चैलेंजर्स बेंगलुुरु के खिलाफ सोमवार को नौ विकेट की हार के बाद केकेआर की प्ले आफ में जगह बनाने की उम्मीदों को कुछ नुकसान पहुंचा है।
 
साकिब ने स्वीकार किया कि यह हार उनकी टीम के लिए झटका है, उन्होंने कहा कि मैं अपने बारे में बात कर सकता हूं और मैं कहूंगा कि हां, हमें वह फायदा नहीं मिल रहा। हम स्पिन पर निर्भर टीम हैं, इसलिए हमें घरेलू मैदान पर हमेशा थोड़ी मदद की उम्मीद रहती है। हमें अब तक यह फायदा नहीं मिला है। यह खिलाड़ियों के लिए थोड़ा निराशाजनक है।
 
दो बार की पूर्व चैम्पियन टीम को 2015 जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है और उसे प्ले आफ में जगह बनाने के लिए अपने अंतिम दोनों मैच जीतने होंगे। पिछले साल टीम ऐसा करने में नाकाम रही थी और ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी।
 
इस साल अब तक छह घरेलू मैचों में से केकेआर ने तीन गंवाए हैं। उसे मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस और आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें