डेब्यू पर फस्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज के मुरीद हुए सचिन (वीडियो)

शनिवार, 19 फ़रवरी 2022 (16:22 IST)
कोलकाता: युवा बल्लेबाज सकीबुल गनी की अपने पहले प्रथम श्रेणी मैच में 341 रन की रिकार्डतोड़ पारी की मदद से बिहार ने मिजोरम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच के दूसरे दिन (शुक्रवार को) पांच विकेट पर 686 रन का विशाल स्कोर बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी।

बिहार के मोतीहारी के रहने वाले सकीबुल गनी प्रथम श्रेणी क्रिकेट के पदार्पण में ही तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। हाल ही में अंडर 19 के कप्तान यश धुल ने भी अपने पहले ही मैच में शतक जमाया था लेकिन सकीबुल तो उनसे भी आगे निकल गए।

सकीबुल की तारीफ में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बीसीसीआई का ट्वीट रीट्वीट किया जिसमें सकीबुल की पारी की झलक दिखाई दी। सचिन ने कैप्शन में लिखा कि सकीबुल गनी को प्रथम श्रेणी क्रिकेट के पदार्पण मैच में शतक जड़ने पर बधाई उम्मीद है वह आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करेंगें। दिलचस्प बात यह है कि सचिन तेंदुलकर ने भी अपने पहले ही रणजी मैच में शतक जड़ा था लेकिन इतना बड़ा स्कोर वह भी बनाने में नाकाम रहे थे।

Congratulations to Sakibul Gani for a solid performance in his debut Ranji Trophy match.

Keep it up. https://t.co/B7C7cF7mwL

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 19, 2022

फर्स्ट क्लास क्रिकेट के पहले ही मैच में तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने सकीबुल गनी. बिहार के मोतिहारी के रहने वाले सकीबुल ने मिजोरम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मैच में 341 रनों की पारी खेलकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. (File Photo) pic.twitter.com/0vmNHfkglX

— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) February 18, 2022
मिजोरम ने इसके जवाब में शुक्रवार स्टंप्स तक तीन विकेट खोकर 46 रन बना लिए हैं और वह अभी पहली पारी में 646 रन से पीछे है।

बिहार ने गुरुवार के तीन विकेट पर 325 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। बाबुल कुमार ने 123 और सकीबुल ने 136 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए रिकार्डतोड़ 538 रन की साझेदारी की सकीबुल चौथे बल्लेबाज के रूप में टीम के 609 के स्कोर पर आउट हुए। सकीबुल ने 405 गेंदों पर 341 रन की जबरदस्त पारी में 56 चौके और 2 छक्के लगाए। बिहार ने जब अपनी पारी घोषित की तब बाबुल कुमार 398 गेंदों पर 27 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 229 रन बनाये।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी