सकलेन पिछले साल विश्व कप तक इंग्लैंड टीम के स्पिन सलाहकार थे। मोईन और रशीद दोनों ने कोहली को छह छह बार आउट किया है। सकलेन ने एक इंस्टाग्राम लाइव चैट में कहा, ‘ये एक नहीं, ग्यारह है। मैं उनसे यही कहता था कि विराट का विकेट पूरी भारतीय टीम को आउट करने जैसा है। वह अपने आप में एक एकादश है।’
उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं उनसे यह भी कहता था कि दबाव तुम पर नहीं, उस पर है। पूरी दुनिया उसे देख रही है। वह दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज है लेकिन सही रणनीति, कल्पनाशक्ति और जुनून के साथ गेंदबाजी से आप भी कमतर नहीं हैं।’