रोहित शर्मा की बेटी का प्यारा जवाब, 1 महीने में हंसने लगेंगे पापा (Video)
शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 (17:33 IST)
19 नवंबर की रात को रोहित शर्मा रूआंसे होकर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से वापस निकल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया से मिली खिताबी हार के बाद वह ड्रेसिंग रूम में रोए भी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे मिलने गए तब जाकर उनके चेहरे पर मुस्कान आई वह भी कहने पर।
संभवत अपना अंतिम वनडे विश्वकप खेल रहे रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया से मिली 6 विकेट की खिताबी हार का गम भुलाने में थोड़ा समय लगेगा। यह बात उनकी बेटी समायरा भी जानती है।
हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो में एक पत्रकार ने भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा की बेटी से पूछ लिया कि उनके पिता अब कैसे हैं। तो इस पर समायरा ने कहा कि वह अच्छे हैं और काफी सकारात्मक हैं। करीब 1 महीनें में वह फिर हंसने लग जाएंगे। इस जवाब की सोशल मीडिया पर काफी तारीफें हो रही है।
“Hes almost positive…in one-month he will laugh”@ImRo45s daughter gave the cutest interview ever
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म विश्वकप से पहले खासा खराब था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले लीग मैच में वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। इसके बाद उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ा। यहां से वह भारत को ज्यादातर मैचों में तेज शुरुआत देने लग गए।
11 मैचों में उन्होंने 54 की औसत और 125 की स्ट्राइक रेट से 597 रन बनाए थे। वह विराट कोहली के बाद विश्वकप के दूसरे सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे।