गुजरात के ओपनर ने 964 मिनट क्रीज पर रहकर 723 गेंदों का सामना किया और नाबाद 359 रन की अपनी पारी में 45 चौके और एक छक्का लगाया। उनकी इस पारी के दम पर गुजरात ने 641 रन का विशाल स्कोर बनाया। ओड़िशा को 706 रन का लक्ष्य मिला और उसने मैच ड्रॉ समाप्त होने तक एक विकेट पर 81 रन बनाए।