भारत के खिलाफ रिकॉर्ड स्कोर बनाने वाले सनथ जयसूर्या बने श्रीलंका के कोच

WD Sports Desk

सोमवार, 8 जुलाई 2024 (16:33 IST)
Sanath Jayasuriya Sri Lanka Interim Head Coach : श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या को इस महीने के अंत में भारत के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला से पहले टीम का अंतरिम मुख्य कोच नामित किया गया है।देश के क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि अगले कुछ महीनों में ‘स्थायी समाधान’ मिलने तक वह टीम का मार्गदर्शन करने के लिए उपयुक्त व्यक्ति है।भारतीय टीम 27 जुलाई से शुरू होने वाले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैचों के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी।

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘ श्रीलंका क्रिकेट सनत जयसूर्या को राष्ट्रीय टीम के ‘अंतरिम प्रमुख कोच’ के रूप में नियुक्त करने की घोषणा करता है। वह सितंबर 2024 में श्रीलंका के इंग्लैंड दौरे के पूरा होने तक इस पद पर कार्य करेंगे।

आक्रामक बल्लेबाजी के साथ स्पिन गेंदबाजी करने वाले 55 साल के पूर्व वामहस्त खिलाड़ी जयसूर्या इंग्लैंड के क्रिस सिल्वरवुड की जगह अंतरिम आधार पर टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। सिल्वरवुड ने टी20 विश्व कप में टीम टीम के खराब प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया था। वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गये इस विश्व कप में टीम लीग चरण से आगे नहीं बढ़ पायी थी।

अपने समय के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक जयसूर्या टी20 विश्व कप के दौरान टीम के सलाहकार थे।एसएलसी ने कहा,‘‘जयसूर्या वर्तमान में श्रीलंका क्रिकेट के पूर्णकालिक ‘क्रिकेट सलाहकार’ के रूप में कार्यरत हैं। उनकी नयी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।’’

Sri Lanka Cricket wishes to announce the appointment of Mr. Sanath Jayasuriya as the 'Interim Head Coach' of the National Team. He will function in the position until the completion of Sri Lanka's tour of England in September 2024. https://t.co/ymkI1d9aCx #SLC #lka

— Sri Lanka Cricket  (@OfficialSLC) July 8, 2024
एसएलसी के सीईओ एशले डी सिल्वा ने कहा, ‘‘जब तक कि हमें कोई स्थायी समाधान नहीं मिल जाता तब तक अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अनुभव के साथ सनत (जयसूर्या) राष्ट्रीय टीम का मार्गदर्शन करने के लिए उपयुक्त हैं।’’

जयसूर्या ने 1991 से 2007 के बीच श्रीलंका के लिए 110 टेस्ट में 6973 रन बनाये। इस दौरान उनका औसत 40.07 का रहा है और उन्होंने 14 शतक और 31 अर्धशतक जड़े।

उन्होंने 445 एकदिवसीय में 28 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 13,430 रन बनाये हैं।जयसूर्या ने टेस्ट में 98 जबकि एकदिवसीय में 323 विकेट भी चटकाए हैं।वह 1996 में विश्व कप जीतने वाली श्रीलंका की टीम के अहम सदस्य थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी