Sandeep Lamichhane 8 years Jail : नेपाल के स्पिनर संदीप लामिचाने को काठमांडो की एक अदालत ने बलात्कार का दोषी ठहराते हुए आठ साल जेल की सजा सुनाई।
काठमांडो पोस्ट के अनुसार काठमांडो जिला अदालत ने 18 वर्षीय महिला से दुष्कर्म का दोषी साबित होने के बाद बुधवार को फैसले की घोषणा की।
एकल न्यायाधीश पीठ ने 23 वर्षीय लामिचाने पर तीन लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया और साथ ही पीड़िता को दो लाख रुपये का मुआवजा देने का भी आदेश दिया।लामिचाने के वकील सरोज घिमिरे के हवाले से कहा गया कि वह इस फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करेंगे।
काठमांडो पुलिस ने पिछले साल सितंबर में लामिचाने की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया था। इसके बाद नेपाल क्रिकेट संघ ने उन्हें टीम के कप्तान के तौर पर निलंबित कर दिया था।वह हालांकि कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में जमैका तलावाह के लिए खेल रहे थे।
लामिचाने ने अपनी गिरफ्तारी से पहले खुद को निर्दोष बताया था और सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर लिखा था कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे और अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने इसे साजिश भी करार दिया था।
Sandeep Lamichhane gets eight years in jail for rape
The Kathmandu District Court slaps Rs300,000 fine and orders the national cricketer to pay Rs200,000 in compensation to the victim.https://t.co/IT7hMTbUsE
पिछले साल फरवरी में क्रिकेट विश्व कप लीग दो त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान नेपाल टीम में खेलने के लिए उनके नाम पर विचार किया गया था। लेकिन पिछले साल के अंत में दुबई में विश्व कप लीग दो त्रिकोणीय श्रृंखला से बाहर कर दिया गया था। वह चोटिल खिलाड़ी की जगह फिर से टीम में शामिल हुए।
लामिचाने ने पिछले साल जून-जुलाई में नेपाल के लिए जिम्बाब्वे में वनडे विश्व कप क्वालीफायर खेला और फिर अगस्त-सितंबर में एशिया कप में भी खेले।
उन्होंने नेपाल के लिए सफेद गेंद के 100 से ज्यादा मैच में 100 से अधिक विकेट चटकाये हैं। लामिचाने 2018-2020 के बीच इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेले थे और उन्होंने नौ मैच में 13 विकेट झटके।(भाषा)