खुशी के साथ बोर्ड को संदीप पाटिल ने कहा 'अलविदा'

सोमवार, 12 सितम्बर 2016 (17:29 IST)
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने सोमवार को न्यूजीलैंड सीरीज के लिए आखिरी बार राष्ट्रीय टीम की चयन प्रक्रिया में हिस्सा लिया और कहा कि वे पूरी संतुष्टि और खुशी के साथ बोर्ड को अलविदा कह रहे हैं।
पाटिल की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने 22 सितंबर से शुरू होने जा रही घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की, जो इस पद पर उनका आखिरी बार चयन था। 
 
उन्होंने कहा कि हमने भारतीय क्रिकेट के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कई बड़े और कड़े फैसले किए लेकिन मैं अपने कार्यकाल के समापन पर बहुत ही खुश हूं, क्योंकि हमारी टीम तीनों प्रारूपों में अच्छा खेल रही है। मैं अगली समिति को भी शुभकामनाएं देता हूं।
 
पाटिल को सितंबर 2012 में मोहिंदर अमरनाथ को हटाए जाने के बाद चयनकर्ता अध्यक्ष चुना गया था। अपने कार्यकाल की समाप्ति पर उन्होंने बीसीसीआई को भी शुक्रिया अदा किया। 
 
उन्होंने कहा कि मैं बीसीसीआई को यह मौका देने के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं। बोर्ड ने मेरे कार्यकाल के दौरान कई अच्छे फैसले लिए। मैं इस बात से भी खुश हूं कि बोर्ड ने राहुल द्रविड़ को जूनियर और अनिल कुंबले को सीनियर टीम का कोच बनाया है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें