भारतीय टीम इस दौरे पर हरारे में तीन वनडे और तीन ट्वंटी-20 मैच खेलेगी। पहला वनडे 11 जून, दूसरा वनडे 13 जून और तीसरा वनडे 15 जून को खेला जाए गा जबकि पहला अंतरराष्ट्रीय ट्वंटी-20 मैच 18 जून को, दूसरा 20 जून को और तीसरा ट्वंटी-20 मैच 22 जून को खेला जाएगा। (वार्ता)