सकलैन राजकोट में 9 नवंबर से शुरू होने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले 2 नवंबर को इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ जाएंगे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार के रूप में अच्छा काम किया था और अब उसी अच्छे काम की बदौलत इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सकलैन को भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी चुन लिया है।
ईसीबी को उम्मीद है कि उसके स्पिनर सकलैन से अच्छी तरह से स्पिन के गुण सीखेंगे, जो भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। इसके साथ ही टीम के पास आदिल रशीद, गेराथ बैटी और जफर अंसारी के रूप में स्पिन गेंदबाज हैं।
इन तीनों के अलावा मोईन अली के रूप में भी एक स्पिन ऑलराउंडर भी है, जो पार्ट टाइमर की भूमिका निभा सकता है। सकलैन इससे पहले वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीमों के भी स्पिन सलाहकार रह चुके हैं। (वार्ता)