इस युवा दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने दूसरे टेस्ट में ही जड़ा पहला टेस्ट शतक, एल्गर के साथ की 111 रनों की साझेदारी

शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022 (21:04 IST)
क्राइस्टचर्च: सरेल इर्वी के करियर के पहले शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन शुक्रवार को यहां अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 238 रन बनाये।

अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे इर्वी ने 108 रन बनाये। उन्होंने कप्तान डीन एल्गर (41) के साथ पहले विकेट के लिये 111 और एडेन मार्कराम (42) के साथ दूसरे विकेट की 88 रन की उपयोगी साझेदारियां की।

दक्षिण अफ्रीका ने दिन के अंतिम क्षणों में तीन गेंद के अंदर इर्वी और मार्कराम के विकेट गंवाये जिसके बाद तेम्बा बावुमा (नाबाद 22) और रासी वान डर डुसेन (नाबाद 13) ने आगे कोई विकेट नहीं गिरने दिया।

 DAY 1 | STUMPS

The opening day belonged to the batters as #Proteas opener Sarel Erwee secured a maiden Test century (108) while Aiden Markram (42) and captain Dean Elgar (41) contributed as the #Proteas end the day on 238/3

 @PhotosportNZ #NZvSA #BePartOfIt pic.twitter.com/rzeptJ38Oy

— Cricket South Africa (@OfficialCSA) February 25, 2022
दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट में इसी मैदान पर 95 और 111 रन पर आउट हो गया था और उसे इस मैच में पारी और 276 रन से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बावजूद एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का साहसिक फैसला किया।

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने डटकर बल्लेबाजी की तथा एल्गर और इर्वी ने अपनी टीम की तरफ से पिछले 34 टेस्ट मैचों में पहले विकेट के लिये पहली शतकीय साझेदारी की।

इर्वी ने लंच से पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और चाय के विश्राम से पहले उन्होंने अपना शतक पूरा कर दिया था।न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी, मैट हेनरी और नील वैगनर ने एक - एक विकेट लिया है।(एपी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी